Friday - 25 October 2024 - 3:34 PM

सिद्धू को लेकर कैप्टन ने लिखा सोनिया को पत्र, कहा-पंजाब की राजनीति में न दें दखल !

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। पंजाब में कांग्रेस की कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल वहां सिद्धू बनाम कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच चला आ रहा विवाद अब चरम पर जा पहुंचा है।

दोनों ओर से अब आर-पार की लड़ाई देखने को मिल रही है। पंजाब में विधान सभा चुनाव अगले साल होना है। इस वजह से कांग्रेस चाहती है कि दोनों के बीच चला आ रहा विवाद जल्द हो खत्म जाना चाहिए लेकिन फिलहाल ऐसा होता नहीं दिख रहा है।

अब खबर आ रही है कि  पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा है। उन्होंने इस पत्र के माध्यम से अपनी नाराजगी भी जतायी है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने पत्र में कहा है कि कांग्रेस आलाकमान ज़बरदस्ती पंजाब सरकार और पंजाब की राजनीति में दख़ल दे रही है।

सोनिया को लिखी पत्र  में कैप्टन ने कहा है कि जबरन पंजाब की राजनीति में दखल न दें। इसका नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। इसके पीछे वजह भी कैप्टन ने अपने पत्र में बतायी है।

उन्होंने कहा है कि पंजाब के हालात इतने अनुकूल नहीं है और इसका नुकसान पार्टी और सरकार दोनों को उठाना पड़ सकता है। इसके लिए आला कमान को समझना चाहिए।

बता दें कि इससे पहले कहा जा रहा है कि सिद्धू पंजाब कांग्रेस के नये अध्यक्ष बनाये जा सकते हैं लेकिन कैप्टन को ये पसंद नहीं आ रहा है।

जानकारी मिल रही है कि नवजोत सिंह सिद्धू शुक्रवार को एक बार फिर दिल्ली जा पहुंचे थे और बिना समय गवाये उन्होंने फौरन पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने के लिए10 जनपथ पहुंचे थे और सोनिया से मिलकर फिर अपना पक्ष रखने की बात सामने आ रही थी। इस दौरान पंजाब प्रभारी हरीश रावत भी वहां पर मौजूद है।

पंजाब कांग्रेस में कलह आखिर कब खत्म होगी। इसका जवाब अब तक नहीं मिला है। पंजाब में कैप्टन बनाम सिद्धू के बीच झगड़ा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।

नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष बनाए जाने की बात कही जा रही है लेकिन शायद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को ये मंजूर नहीं है।

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आनन-फानन में अपने करीबी मंत्रियों और सांसदों की आपात बैठक बुलायी थी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com