जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से पंजाब कांग्रेस की रार चरम पर जा पहुंची है। दरअसल यहां पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच चली आ रही किचकिच अभी खत्म नहीं हुई है।
हालांकि कहा जा रहा था कि दोनों के बीच चली आ रही रार खत्म होने की कगार पर पहुंच गई है। माना जा रहा था कि कैप्टन और सिद्धू के बीच सुलह हो गई है और पंजाब में सबकुछ ठीक हो जायेगा लेकिन अब वहां की तस्वीर बदलती नजर आ रही है।
नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष बनाए जाने की बात कही जा रही है लेकिन शायद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को ये मंजूर नहीं है।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आनन-फानन में अपने करीबी मंत्रियों और सांसदों की आपात बैठक बुलायी है।
उधर नवजोत सिंह सिद्धू को भी इस बात की भनक हो गई और उनका खेमा भी सतर्क हो गया है। बताया जा रहा है कि बहुत जल्द कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू की पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष के तौर पर ताजपोशी कर सकती है लेकिन उससे पहले एक बार फिर कांग्रेस वहां पर दो खेमों बटती नजर आ रही है।
चंडीगढ़ से मिली जानकारी के अनुसार सिद्धू के साथ 5 मंत्रियों और करीब 10 विधायकों की अहम बैठक कर रहे हैं तो दूसरी ओर कैप्टन ने अपने करीबियों के साथ बैठक करने की बात सामने आ रही है।
हालांकि इस पर अभी कोई ठोस जानकारी नहीं है। कैप्टन चाहते हैं कि सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष न बनाये जाये। अगर ऐसा होता है तो सिद्धू आगे रणनीति बना रहे हैं।
दूसरी ओर हरीश रावत अपने बयान से पलटते नजर आ रहे हैं। उन्होंने सोनिया गांधी से मुलाकात को लेकर अपनी सफाई देते हुए अब कहा है कि मैं उत्तराखंड के मसले पर मिला था, पंजाब पर नहीं।
यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस का कारनामा, दिव्यांग बुजुर्ग को बना दिया डकैती का मुल्जिम
यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत कोरोना पॉजिटिव, बढ़ी टीम इंडिया की चिंता
यह भी पढ़ें : 55 हजार करोड़ खर्च के हिसाब पर सवालों के घेरे में नीतीश सरकार
यह भी पढ़ें : पंजाब कांग्रेस संकट पर बोले हरीश रावत, कैप्टन बने रहेंगे सीएम…
मैंने ऐसा नहीं कहा था कि सिद्धू पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष होंगे। उन्होंने कहा कि मुझसे एक सवाल पूछा गया था, जिसके जवाब में मैंने कहा था कि कई संभावनाएं हैं जिसमें ये भी एक है।
बता दें कि पिछले एक पखवारे से पंजाब कांग्रेस में खींचतान मचा है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू आमने-सामने है। सिद्धू ने तो कैप्टन के खिलाफ मोर्चा ही खोल रखा है।
पंजाब कांग्रेस में मची कलह पर कांग्रेस के वरिठ नेता हरीश रावत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने संकेत दिए हैं कि आपसी मतभेद खत्म करने का फॉर्मूला ढूंढ लिया गया है।