Tuesday - 29 October 2024 - 7:50 PM

इंग्लैंड को धूल चटाकर शैम्पेन में नहाए कैप्टन रोहित शर्मा , देखें-यादगार वीडियो

जुबिली स्पेशल डेस्क

मैनचेस्टर। विकेटकीपर ऋ षभ पंत (नाबाद 125) के पहले शतक और हार्दिक पांड्या (24 रन पर चार विकेट तथा 71 रन) के जबरदस्त हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर भारत ने इंग्लैंड को तीसरे और निर्णायक एकदिवसीय मैच में रविवार को पांच विकेट से पराजित कर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.5 ओवर में 259 रन का स्कोर ही बना सकी थी।

जवाब में भारतीय टीम ने 42.1 ओवर में पांच विकेट पर 261 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया और सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इस तरह टेस्ट में मिली हार का बदला भी टीम इंडिया ने ले लिया है।

https://twitter.com/SkyCricket/status/1548729884016525315

 

जीत के बाद सोशल मीडिया पर जश्न की तस्वीरे और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि पंत और पंड्या दोनों ने कप्तान रोहित पर जमकर शैम्पेन उड़ाई. इस मामले में पूर्व कप्तान विराट कोहली भी पीछे नहीं रहे. वो भी एक बड़ी बोतल उठाकर लाए और जमकर जश्न मनाते नजर आये हैं। कुल मिलाकर पूरी टीम बेहद खुश थी क्योंकि उसने इंग्लैंड को उसी के जमीन पर धूल चटायी है।

इंग्लैंड जेसन रॉय का पंत बो हार्दिक 41
जॉनी बेयरस्टो का स्थानापन्न बो सिराज 0
जो रूट का रोहित बो सिराज  0
बेन स्टोक्स का एन्ड बो हार्दिक 27
जॉस बटलर का जडेजा बो हार्दिक 60
मोईन अली का पंत बो जडेजा 34
लियम लिविंगस्टन का जडेजा बो हार्दिक 27
डेविड विली का सूर्यकुमार बो चहल 18
क्रेग ओवर्टन का कोहली बो चहल  32
ब्राइडन कार्स नाबाद 3
रीस टॉप्ली बो चहल 0
अतिरिक्त :17
कुल45.5 ओवर में 259
विकेट पतन: 1-12 , 2-12 , 3-66 , 4-74 , 5-149 , 6-198 , 7-199 , 8-247 , 9-257 , 10-259
गेंदबाज़ी मोहम्मद शमी 7- 0 -38- 0
मोहम्मद सिराज 9 -1 -66- 2
प्रसिद्ध कृष्णा 9- 0- 48 -0
हार्दिक पांड्या 7 -3- 24- 4
युज़वेंद्र चहल 9.5- 0 -60- 3
रवींद्र जडेजा 4 -0 -21 -1

भारत रोहित शर्मा का रूट बो टॉप्ली 17
शिखर धवन का रॉय बो टॉप्ली 1
विराट कोहली का बटलर बो टॉप्ली 17
ऋषभ पंत नाबाद 125
सूर्यकुमार यादव का बटलर बो ओवर्टन 16
हार्दिक पंड्या का स्टोक्स बो कार्स  71
रवींद्र जडेजा नाबाद 7
अतिरिक्त:7
कुल: 42.1 ओवर में 261/5
विकेट पतन: 1-13, 2-21 , 3-38 , 4-72 , 5-205
गेंदबाज़ी
रीस टॉप्ली 7 1 35 3
डेविड विली 7 0 58 0
ब्राइडन कार्स 8 0 45 1
मोईन अली 8 0 33 0
क्रेग ओवर्टन 8 0 54 1
बेन स्टोक्स 2 0 14 0
लियम लिविंगस्टन 2 0 14 0
जो रूट 0.1 0 4 0

भारत
रोहित शर्मा का रूट बो टॉप्ली 17
शिखर धवन का रॉय बो टॉप्ली 1
विराट कोहली का बटलर बो टॉप्ली. 17
ऋषभ पंत नाबाद 125
सूर्यकुमार यादव का बटलर बो ओवर्टन  16
हार्दिक पंड्या का स्टोक्स बो कार्स  71
रवींद्र जडेजा नाबाद 7
अतिरिक्त:7
कुल: 42.1 ओवर में 261/5
विकेट पतन: 1-13, 2-21 , 3-38 , 4-72 , 5-205
गेंदबाज़ी रीस टॉप्ली 7- 1 -35 -3
डेविड विली 7 -0- 58- 0
ब्राइडन कार्स 8- 0- 45- 1
मोईन अली 8- 0- 33 -0
क्रेग ओवर्टन 8- 0 -54 -1
बेन स्टोक्स 2 -0 -14 -0
लियम लिविंगस्टन 2- 0- 14 -0
जो रूट 0.1 0 4 0

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com