Friday - 8 November 2024 - 9:49 AM

अंडर-16 विजय मर्चेट ट्रॉफी : कप्तान माधव का “डबल धमाका” अनमोल का तूफानी खेल, UP की बड़ी जीत

लखनऊ। कप्तान माधव वशिष्ठ (266) के दोहरे शतक, अनमोल नौशरान (154) के शतक और कार्तिकेय वार्ष्णेय (7 विकेट) की गेंदबाजी से उत्तर प्रदेश ने अंडर-16 विजय मर्चेट ट्रॉफी के अंतर्गत खेले जा रहे मैच में असम के खिलाफ पारी व 275 रन से जीत दर्ज की।

बड़ौदा (गुजरात) में खेले जा रहे मैच में असम की अंडर-16 टीम अपनी पहली पारी में 36.4 ओवर में मात्र 102 रन ही बना सकी। असम से अच्युत दास (36) व अनिकेत (नाबाद 14) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके।

उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए असम की पारी समेटने में अहम भूमिका निभाई। इसमें कार्तिकेय वार्ष्णेय ने तीन जबकि अयाम तथा अर्जुन त्यागी ने दो-दो विकेट चटकाए।

इसके बाद उत्तर प्रदेश की पहली पारी में कप्तान माधव वशिष्ठ (266) व अनमोल नौशरान (154) ने तूफानी पारियां खेली जिससे प्रदेश ने 547 रन का विशाल स्कोर बनाया। माधव ने 237 गेंदों की अपनी पारी में 32 चौके व 7 छक्के की सहायता से 266 रन की दोहरी शतकीय पारी खेली।

अनमोल नौशरान ने 214 गेंदों पर 14 चौके व तीन छक्के से 154 रन बनाते हुए शतक पूरा किया। इससे उत्तर प्रदेश ने पहली पारी में 445 रन की बढ़त हासिल कर ली।

जवाब में असम लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी दूसरी पारी में 170 रन ही बना सका। टीम से कौशिक रंजन दास (24), तुषार (30), अच्युत दास (27) व राहुल (26) ही कुछ प्रतिरोध कर सके। उत्तर प्रदेश की ओर से कार्तिकेय वार्ष्णेय ने 36 रन देकर चार और प्रणवीर सिंह ने 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com