मुंबई। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को आतंकवादियों द्वारा सीआरपीएफ के काफिले पर किए गए आत्मघाती हमले में 44 जवान शहीद हो गए और कई मौत से जूझ रहे हैं। इस भयानक हमले से देश की जनता आक्रोश में है हर तरफ इसकी निंदा हो रही है। सोशल मीडिया पर इस वक्त हर कोई अपने अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। कोई बदला लेने की बात कर रहा है तो कोई सरकार और प्रशासन को दोषी ठहरा रहा है।
पुलवामा हमले के बाद सोशल मीडिया पर फैली बदले की आग ने सरकार के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को अपनी चपेट में लिया है। विराट सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं उनके करोड़ों फैन्स है इसलिऐ उनकी हर पोस्ट काफी अहम होती है। पुलवामा हमले के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपनी देशभक्ति दिखा रहे थे तो उस दौरान विराट ट्वीटर पर प्रमोशनल ट्वीट को री-ट्वीट कर रहे थे।
जिसके बाद लोग उन पर भड़क गए और उन्हें पैसे से ज्यादा देशभक्ति को अहमियत देने की नसीहत देने लगे।इस बात का अहसास होने पर कोहली ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया लेकिन उससे पहले ही उनके ट्वीट का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसकी जमकर आलोचना हुई।https://www.jubileepost.in