जुबिली स्पेशल डेस्क
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आखिरकार कांग्रेस पार्टी से किनारा कर लिया और अपना इस्तीफा सोनिया गांधी को भेज दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा एक पत्र में लिखकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा है।
इसके साथ ही कैप्टन अमरिंदर ने मंगलवार को अपनी नई पार्टी की घोषणा भी कर दी है। उन्होंने पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी बनायी है।
इससे पहले पंजाब के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद से ही जारी कई तरह की अटकलों पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्पष्ट किया था कि वह भाजपा में शामिल नहीं हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें : मनीष मर्डर केस : पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोली गोरखपुर पुलिस की पोल
यह भी पढ़ें : कैप्टन-शाह की मुलाकात से कांग्रेस में उठा सियासी बवंडर
यह भी पढ़ें : उपचुनाव: बंगाल में तीन विधानसभा सीटों पर मतदान जारी
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि वह कांग्रेस छोड़ रहे हैं क्योंकि उनसे इतना अपमान सहा नहीं जा रहा है। शाह से मुलाकात के बाद कैप्टन ने कहा था कि गृहमंत्री के साथ उनकी किसान कानूनों को लेकर बातचीत हुई थी।
कैप्टन ने यह भी कहा कि वह किसी भी कीमत पर नवजोत सिंह सिद्धू को आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव में जीतने नहीं देंगे।
हालांकि इस बीच कांग्रेस ने भी अमरिंदर सिंह से संपर्क करने की कोशिश की थी। पार्टी के वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी और कमलनाथ लगातार अमरिंदर से बात करने की कोशिश कर रहे थे।
हालांकि, दिल्ली में रहते हुए भी अमरिंदर सिंह ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से न मिलकर बीजेपी नेताओं से मुलाकात कर के पार्टी को साफ संदेश दे दिया था।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस आलाकमान के कहने पर 18 सितंबर को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर की जिससे यह अटकलें तेज हो गई कि संभवत: वह बीजेपी में शामिल होने की बात भी सामने आ रही थी।