जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अब नवजोत सिंह सिद्धू से आरपार की जंग का एलान कर दिया है. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात के बाद इन अफवाहों ने जोर पकड़ा था कि वह बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं लेकिन दिल्ली से चंडीगढ़ लौटते ही उन्होंने पत्रकारों के सामने यह स्पष्ट कर दिया कि वह बीजेपी ज्वाइन नहीं कर रहे हैं लेकिन अब कांग्रेस में भी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि सिद्धू अब पंजाब की किसी भी सीट से चुनाव लड़ लें लेकिन वह उन्हें जीतने नहीं देंगे.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साफ़ किया कि उनकी दिल्ली यात्रा का मुख्य मकसद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मुलाक़ात करना था. अजित डोभाल के साथ उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर बातचीत की.
कैप्टन ने कहा कि सिद्धू पंजाब के लिए सही आदमी नहीं है. सिद्धू ने जो किया है वैसा पहले किसी ने नहीं किया. सिद्धू ही वह कारण हैं जिनकी वजह से कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दिया. चरणजीत सिंह चन्नी मुख्यमंत्री बन गए तो सिद्धू कैबिनेट विस्तार को लेकर नाराज़ हो गए और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से भी इस्तीफ़ा दे दिया.
यह भी पढ़ें : 27 लाख किसानों को नई सौगात देने की तैयारी में है योगी सरकार
यह भी पढ़ें : मील का पत्थर साबित होगी लखनऊ में हुई यह डेंटल सर्जरी
यह भी पढ़ें : आजादी का अमृत महोत्सव थीम पर होगा लखनऊ का 18वां राष्ट्रीय पुस्तक मेला
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : यह जनता का फैसला है बाबू, यकीन मानो रुझान आने लगे हैं
कैप्टन अमरिंदर सिंह सिद्धू को लेकर पहले भी यह बात कह चुके हैं कि यह स्थिर आदमी नहीं है. सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष से इस्तीफ़ा दिया था तो फ़ौरन ही कैप्टन ने ट्वीट कर यह कहा था कि नेरी बात पर मोहर लग गई. सिद्धू स्थिर आदमी नहीं है. अब कांग्रेस छोड़ने के बाद कैप्टन ने सिद्धू से आरपार की जंग का एलान कर दिया है.