जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अब पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू के खिलाफ सीधा मोर्चा खोल दिया है. सिद्धू को पंजाब के लिए खतरनाक बताते हुए कैप्टन ने कहा कि कांग्रेस ने अगर सिद्धू को चुनाव में सीएम कैंडीडेट के रूप में उतारा तो वह सिद्धू को हराने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे. सिद्धू के खिलाफ मज़बूत उम्मीदवार उतारने की भी उन्होंने घोषणा की.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राहुल और प्रियंका को अपने बच्चो जैसा बताते हुए कहा कि उनके पास अनुभव की कमी है. मुझे दुःख इस बात का है कि उनके जो सलाहकार हैं उन्होंने उन्हें गलत बात बताई है. कैप्टन ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से तीन हफ्ते पहले ही इस्तीफे की पेशकश कर दी थी लेकिन उन्होंने पद पर बने रहने को कहा था.
उन्होंने कहा कि मैं फौजी हूँ. मुझे पता है कि काम कैसे करना है और कैसे वापस आना है. सोनिया गांधी का निर्देश होता तो मैं पहले ही सीएम की कुर्सी छोड़ देता.
यह भी पढ़ें : महंत आनंद गिरी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में, आश्रम सील
यह भी पढ़ें : लड़की के साथ तस्वीर वायरल हो जाने के डर से महंत नरेन्द्र गिरी ने किया सुसाइड
यह भी पढ़ें : पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एसआईटी की तमाम कोशिशें नहीं खोल पाईं महंत नरेन्द्र गिरी की मौत का राज़
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : फोकट की सुविधाएं सिर्फ आपको ही चाहिए मंत्री जी