जुबिली स्पेशल डेेस्क
नई दिल्ली। चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर इन दिनों काफी सुर्खियों में है। दरअसल बीते कुछ महीनों से उन्होंने कई बड़े नेताओं से मुलाकात की है।
अभी हाल में शरद पवार के साथ उनकी तीन बार मुलाकात हुई है लेकिन कल प्रशांत की कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के साथ-साथ राहुल गांधी व प्रियंका गांधी वाड्रा की मुलाकात हुई है।
इसके बाद कयासों का दौर जारी है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस को फिर से राजनीति के शीर्ष पर पहुंचाने के लिए चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर काम करेंगे।
इतना ही नहीं कांग्रेस में कुछ बदलाव के संकेत भी मिल रहे हैं लेकिन सबसे बड़ी खबर यह आ रही है कि चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर कांग्रेस का हिस्सा हो सकते हैं।
कांग्रेस का हिस्सा होने का मतलब है कि आने वाले दिनों में प्रशांत किशोर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं। कांग्रेस पार्टी से जुड़े सूत्र इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से जवानों की झड़प पर सरकार ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : सावधान ! कोरोना की तीसरी लहर आने के मिलने लगे संकेत
कहा ये भी जा रही है कि अगले साल कई राज्यों में विधान सभा चुनाव और वर्ष 2024 के आम चुनाव के लिए प्रशांत किशोर कांग्रेस पार्टी में अहम जिम्मेदारी निभा सकते हैं।
जानकारी मिल रही है कि इसी के सिलसिले में मंगलवार को तीनों गांधी सोनिया, राहुल और प्रियंका मंगलवार को राहुल के निवास पर हुई इसी बात को लेकर लम्बी बैठक चली है।
यह भी पढ़ें : यूपी की जनसंख्या नीति पर दारुल उलूम ने उठाए सवाल, जानिए क्या कहा?
यह भी पढ़ें : दिया मिर्जा ने इतनी बड़ी बात दो महीने क्यों सीक्रेट रखी?
हालांकि अभी तक इसपर कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन कांग्रेस में शामिल होने की बात से इनकार नहीं किया जा सकता है।
कहा यह भी जा रहा है कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रशांत किशोर अहम रोल अदा कर सकते हैं।