Wednesday - 30 October 2024 - 12:48 AM

लखनऊ के इस अस्पताल में कैंसर मरीजों का होगा फ्री इलाज, मिल रही ये खास सुविधा

जुबिली न्यूज डेस्क

लखनऊ: कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो एक बार लग जाए तो मौत के साथ ही जाती है। कैंसर एक बार होने के बाद आजीवन इसका इलाज चलता रहता है। ऐसे में इस बीमारी का इलाज इतना महंगा है कि आम आदनी के बजट के बाहर की बात है। ऐसे में अगर फ्री इलाज कराने का मौका मिले तो ये एक मरीज के लिए जीवन दान के बराबर है। अब आप यूपी की राजधानी लखनऊ के इस अस्पताल में फ्री इलाज करा सकते है। आइए जानते है क्या-कया सुविधा मिल रही है…

बलरामपुर अस्पताल में कैंसर के मरीज फ्री में इलाज

बता दे कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में कैंसर के मरीज फ्री में इलाज करा सकते हैं। अस्पताल में ओपीडी सेवा की शुरुआत हो गई है। एक रुपए के पर्चे पर कैंसर के मरीजों के लिए ओपीडी सेवा की शुरुआत हो गई है। अस्पताल के ओपीडी कॉम्प्लेक्स बिल्डिंग में कमरा नंबर 12 नंबर में कैंसर के मरीजों का इलाज शुरू हो गया है। यह ओपीडी सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार और बुधवार को होगी। कैंसर के मरीज इसमें सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक दिखा सकते है. इसके अलावा लखनऊ में कैंसर का इलाज पीजीआई, केजीएमयू और राम मनोहर लोहिया अस्पताल में किया जाता है।

छह डॉक्टर्स की टीम तैनात

मिली जानकारी के मुताबिक ओपीडी के डॉक्‍टर डॉ. अभय प्रताप सिंह एमबीबीएस,एमडी होने के साथ ही रेडिएशन ऑन्कोलॉजी हैं। वह ओपीडी में आने वाले मरीजों की जांच कर उपचार कर रहे हैं। कैंसर मरीजों के लिए छह डॉक्टर्स की टीम को इसमें तैनात किया गया है। सबसे बड़ी खास बात यह है कि अभी तक लखनऊ में आर्थिक रूप से कमजोर कैंसर के मरीजों को पीजीआई और केजीएमयू में लंबी वेटिंग मिलती थी। जांच और इलाज समय पर नहीं मिल पाता था। यही नहीं, अधिक भीड़ होने की वजह से मरीजों का नंबर देर से आता था। वहीं, ऐसे में मरीज एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल तक चक्कर लगाने को मजबूर होते थे। लेकिन अब इस समस्या से काफी हद तक राहत मिल सकती है।

ये भी पढ़ें- Sawan 2022: इस बार सावन है बेहद है खास, इस विधि से करेंगे पूजा तो मिलेगा दोगुना फल, भुलकर ना करे ये गलती

ये भी पढ़ें-किराये के मकान में रहते है तो पढ़ें ये खबर, योगी सरकार देने जा रही ये फायदा

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com