जुबली ब्यूरो
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक के दो डाक्टरों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद आज दिल्ली राज्य कैंसर अस्पताल के कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। कैंसर अस्पताल तक कोरोना वायरस की दस्तक की जानकारी मिलने के बाद इस अस्पताल को सील करने के बाद इसे सैनेटाइज़ किया जा रहा है।
कैंसर अस्पताल के डॉक्टर की कोई ट्रैवल हिस्ट्री न होने की वजह से यह चिंता बढ़ गई है कि यह डॉक्टर आखिर कहाँ संक्रमण का शिकार हुआ। सरकार ने इसे बेहद गंभीर मामला माना है। डॉक्टर के घर वालों के साथ ही उन मरीजों की जांच भी अब ज़रूरी हो गई है जो इस डॉक्टर के सम्पर्क में बने हुए थे।
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस से डाक्टरों के संक्रमित होने के बाद यह निर्देश जारी कर दिया है कि 12 मार्च के बाद जो-जो लोग इन संक्रमित पाए गए डाक्टरों के सम्पर्क में हैं वह सभी सेल्फ क्वारंटाइन हो जाएं। साथ ही इनमें से किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी महसूस होती है तो वह तत्काल स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उपलब्ध कराये गए नम्बरों पर फोन कर मदद मांगें। उनकी तत्काल मदद की जायेगी।