जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने भले ही अपने दम पर सरकार नहीं बनायी हो लेकिन उसने अपने सहायोगी दलों के साथ मिलकर एक मजबूत सरकार का गठन जरूर कर लिया है।
एनडीए ने कुल 293 सीट हासिल कर केंद्र में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का गौरव हासिल किया है। मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में हर पार्टी को जगह दी है ताकि आगे चलकर उनको सरकार चलाने में कोई परेशानी नहीं हो।
हालांकि अब भी बउ़ा सवाल है ये सरकार कितने दिन चलेगी।उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) को लेकर ये खबरे जोर पकड़ रही है वो एक बार फिर बीजेपी के साथ जा सकती है। इसको लेकर कयासों का दौर जारी है लेकिन उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इससे पर्दा उठाा दिया है।
उन्होंने एक न्यूज चैनल से बातचीत में साफ कर दिया है कि ऐसी कोई संभावना नहीं है।बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये चर्चा वही लोग करते हैं जो 21 सीटों से नौ सीटों पर आ गए हैं, जिनको देश की जनता ने बहुमत नहीं दिया है। वो अपने घुटने भी टेकने को तैयार हैं लेकिन हम वेलकम नहीं करेंगे। महाराष्ट्र की जनता से मिले प्यार के साथ नाइंसाफी करने वाला कोई भी कदम हम नहीं उठाएंगे।
बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि संविधान की धज्जियां उड़ाकर पार्टी को तोड़ा। बीजेपी इस लोकसभा चुनाव में नौ सीटों पर सिमट गई। प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “हमने नए पार्टी सिंबल और नाम के साथ नौ सीटें जीतीं. हमारा असली नाम और सिंबल चुराकर चोरों को दे दिया गया था, जो अपने आप को शिवसेना बोलकर धूमते हैं।
महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की खेला करने की कोशिश फेल हो गई है। “विधानसभा चुनाव पर उन्होंने कहा, “जनता का अपार समर्थन महाविकास अघाड़ी के साथ है. हम अक्टूबर में इसके नतीजे भी अपने इधर करके दिखा देंगे। उनको सब महाराष्ट्र ही सिखाएगी।महाराष्ट्र कभी दिल्ली के सामने झुका नहीं है, न कभी झुकेगा। “