जुबिली स्पेशल डेस्क
छत्तीसगढ़ में अब बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। कांग्रेस को हराकर बीजेपी ने वहां पर बाजी मारी है। हालांकि ऐसा लग रहा था कि वहां पर कांग्रेस दोबारा आ जायेगी लेकिन बीजेपी ने जोरदार वापसी की और वहां अब सरकार बनाने जा रही है।
बीजेपी की सरकार बनने वाली है लेकिन वहां पर सीएम कौन होगा इसको लेकर घमासान तेज हो गया है। हालांकि रमन सिंह सबसे आगे चल रहे हैं लेकिन अब वहां की स्थानीय मीडिया की माने तो छत्तीसगढ़ में रमन सिंह नहीं बल्कि राम विचार नेताम को सीएम के तौर पर बीजेपी पेश कर सकती है।
कहा जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में आदिवासी सीएम हो सकता है। इसको लेकर बीजेपी में मंथन चल रहा है। बताया जा रहा है कि बीजेपी ऐसा कदम सिर्फ इसलिए उठा रही है क्योंकि उसे को मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में आदिवासियों का भरपूर वोट मिला है।
दिल्ली में पीएम मोदी के आवास पर बीजेपी की अहम बैठक में इस बात की चर्चा तेज हो गई है। इस बैठक में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मुख्यमंत्री का चयन करने को लेकर मंथन चल रहा है।
बैठक में पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए। बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व अब काफी एक्टिव हो गया है और पिछले दो दिनों में तीनों राज्यों के कई नेताओं ने अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ मुलाकात कर अपनी राय बतायी है लेकिन अब फैसला बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व करना है।
छत्तीसगढ़ में आदिवासी सीटों पर बीजेपी ने इस बेहतर प्रभावी प्रदर्शन करते हुए 29 में 17 आदिवासी सीटों पर
विजय हासिल की है और छत्तीसगढ़ में 90 सीट में 29 सीटें अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं।
बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की 90 सीटों में से 54 पर जीत दर्ज कर कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दिया है जबकि कांग्रेस को सिर्फ 35 सीट से संतोष करना पड़ा।
वहीं मध्य प्रदेश बीजेपी ने 163 सीटें जबकि कांग्रेस को सिर्फ 66 सीटें मिली है। राजस्थान में भी कांग्रेस को निराशा हाथ लगी और सिर्फ 69 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि बीजेपी ने 115 सीटें जीतकर अगली सरकार बनाने की तैयारी में है।