जुबिली स्पेशल डेस्क
कल रात राज्यसभा चुनाव के नतीजे आ गए है। जहां एक ओर कर्नाटक में कांग्रेस ने जीत दर्ज की तो वहीं यूपी में बीजेपी ने अपने सभी उम्मीदवारों को राज्यसभा भेजने में कामयाब रही तो अखिलेश यादव की पार्टी में बगावत देखने को मिली।
इस वजह से सपा के आलोक रंजन को हार झेलनी पड़ी। यूपी में संख्या बल के आधार पर सपा अपने तीनों उम्मीदवारों को राज्यसभा भेज सकती थी लेकिन ऐसा हो नहीं सका और भारतीय जनता पार्टी की सधी हुई राजनीति ने पार्टी को हार की तरफ धकेल दिया।
दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश में एकाएक सियासी हलचल बढ़ गई है। राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा जबकि वहां पर उसकी सरकार है। दरअसल हिमाचल राज्यसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन को विजय हासिल हुई। क्रॉस वोटिंग ने कांग्रेस को पूरी तरह से मुश्किल में डाल दिया है।
हालात तो ऐसे बन गए है कि सरकार बचाना भी शायद अब मुश्किल हो जाये। हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव जीतने वाले बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन ने यहां तक कह दिया है कि बीजेपी अपनी सरकार यहां पर बनाने जा रही है। उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस के कुछ और विधायक हमारे संपर्क में हैं।
मुझे उनके कुछ विधायकों और मंत्रियों के फोन आए. अगले कुछ घंटों में स्थिति बदलने वाली है और आप देखेंगे कि बीजेपी जल्द ही अपनी सरकार बनाएगी। अगले 10-20 सालों तक कांग्रेस यहां सत्ता में नहीं आने वाली है। दूसरी तरफ कांग्रेस भी अपनी सरकार बचाने में लग गई ।
कांग्रेस के 6 विधायक पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित होटल होलीडे इन से हिमाचल के लिए रवाना हो गए हैं. ये विधायक कल शाम से पंचकूला में ही ठहरे हुए थे। कड़ी सुरक्षा के बीच सेक्टर 3 के होटल हॉलिडे इन में इन्हें रखा गया था। हिमाचल प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने भी पंचकूला में इन विधायकों से मुलाकात की थी।
पंचकूला के जिस होटल में कांग्रेस के विधायक ठहरे हुए थे, वे हॉलीडे इन होटल से बाहर निकले हैं। हरियाणा पुलिस की सुरक्षा में ये विधायक रवाना हो रहे हैं।
माना जा रहा है कि ये विधायक शिमला जा रहे हैं। जयराम ठाकुर ने राज्यपाल से मुलाकात की है और दावा किया है कि सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के पार बहुमत नहीं है।
ऐसे में कांग्रेस से बहुमत साबित करने के लिए बोला जा रहा है। ऐसे में अब ये देखना होगा कि कांग्रेस की सरकार वहां रहती है या चली जाती है लेकिन राज्यसभा चुनाव ने कांग्रेस के लिए मुश्किल जरूर पैदा कर दी है।