जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लोकसभा चुनाव में अभी करीब-करीब दो साल का कम वक्त बचा है। लोक सभा चुनाव 2024 में होना है लेकिन राजनीतिक दलों ने इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी है। यूपी में कांग्रेस का प्रदर्शन पिछले कई सालों तक खराब रहा है।
ऐसे में एक बार फिर यूपी कांग्रेस में बदलाव की बात सामने आ रही है। इसी के तहत कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से यूपी कांग्रेस प्रभार वापस लेने की बात भी कही जा रही है।
माना जा रहा है कि पार्टी हाईकमान इस पर कोई फैसला ले सकता है। 23 अगस्त को दिल्ली में कांग्रस की एक बैठक होने वाली है। इस बैठक में कोई बड़ा फैसला देखने को मिल सकता है।
वहीं इस मीटिंग में तेलंगाना के प्रमुख नेताओं की बैठक सोमवार की शाम पांच बजे 10 जनपथ में होगी। इस बैठक में शामिल होने के लिए तेलंगाना के प्रमुख नेता पहले ही दिल्ली आ चुके हैं. इस बैठक में मुंगोडे उपचुनाव पर चर्चा होगी।
कहा जा रहा है कि केसी वेणुगोपाल और मनिकम टैगोर समेत अन्य वरिष्ठ नेता कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस से जुड़े सूत्र बता रहे है कि प्रियंका गांधी से यूपी का प्रभाव वापस लेकर उन्हें तेलंगाना का प्रभार देने पर विचार किया जा रहा है।