स्पेशल डेस्क
विश्व कप के लिए टीम इंडिया रवाना होने वाली है। आईपीएल खत्म हो चुका है। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी एक जुट होकर विश्व कप में अपना दम-खम दिखाने को तैयार है। आईपीएल में कुछ खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन की बात कही जा रही है। विश्व कप से पहले टीम इंडिया को केदार यादव की फिटनेस सवालों के घेरे में है। इंग्लैंड जाने को लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे है।
ये भी पढ़े –खुलासा : फाइनल में हार से टूट गए थे माही !
उधर बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार केदार यादव की फिटनेस पर उनकी पैनी नजर है। अगर केदार फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह कौन इसको लेकर बीसीसीआई को माथा पच्ची करनी पड़ सकती है। क्रिकेट के जानकर ऋषभ पंत को ले जाने के पक्ष में है लेकिन अभी कहना मुश्किल होगा। नम्बर चार को लेकर अभी कुछ तय नजर नहीं आ रहा है। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋषभ पंत को वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुना गया है लेकिन ये विश्व कप के बाद है। ऐसे में अब भी पंत को मौका मिल सकता है विश्व कप की टीम में।
ये भी पढ़े –आदित्या वर्मा के रडार पर फिर आया BCCI , पत्र लिखकर मांगा जवाब
उधर बीसीसीआई के सूत्र बता रहे हैं कि अम्बाती रायुडु या फिर अक्षर पटेल के नाम पर विचार किया जा रहा है लेकिन पंत को भी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है। उन्होंने आईपीएल में अपने दम पर दिल्ली को जीत दिलायी थी लेकिन विराट ने खुद उनके चयन पर चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा है कि दिनेश कात्रिक दबाव को झेल सकते हैं, इसलिए युवा ऋषभ पंत को दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए विश्व कप टीम में शामिल नहीं किया है।
उधर बीसीसीआई ने भी माना है कि पंत की विकेटकीपिंग स्किल्स उतनी अच्छी नहीं हैं और ना ही वे दबाव में अच्छी बल्लेबाजी कर पाएंगे। अब देखना होगा कि क्या केदार यादव के बदले पंत को मौका देते हैं या नहीं।