जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार में महागठबंधन सरकार बनाने के बाद केंद्र के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने को लेकर नीतीश कुमार लगातार विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। पिछले दिनों दिल्ली पहुंचकर यहां कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात की थी और 2024 में मोदी को टक्कर देने की बात कही है।
इतना ही नहीं उनके पीएम पद की दावेदारी को लेकर समय-समय पर कयास लगते रहे हैं। दिल्ली दौरे के बाद से नीतीश कुमार लगातार अपने तेवर से मोदी सरकार की नींद उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
पिछले दिनों नीतीश कुमार की दिल्ली में अखिलेश यादव से मुलाकात हुई थी। अब अखिलेश यादव ने भी नीतीश कुमार को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की निगाहें बिहार, यूपी और झारखंड पर पहले टिकी हुई है।अब एक राजनीतिक सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार प्रयागराज की फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। इस खबर के बाहर आने के बाद से यूपी में हलचल तेज हो गई है।
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मीडिया से कहा कि स्वीकार करने या अस्वीकार करने के लिए कुछ भी नहीं है। फूलपुर की जनता चाहती है उनका हम सम्मान करते हैं, लेकिन नीतीशजी लड़ेंगे या नहीं, यह उनको फैसला करना है।
हालांकि उन्होंने इतना जरूर कहा है कि नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं, यह सही समय पर ही तय किया जाएगा लेकिन नीतीश कुमार को फूलपुर ही नहीं बल्कि अंबेडकर नगर और मिर्जापुर से भी लोकसभा चुनाव लडऩे की पेशकश की गई है। अब देखना होगा क्या नीतीश कुमार 2024 में चुनाव लड़ते हैं या नहीं।