यूपी से चुनाव लडक़र नीतीश कुमार राष्ट्रीय राजनीतिक में कदम रखेंगे। अपने ऊपर लगे बिहार के नेता के ठप्पे को हटाकर केंद्र में अपनी नई सियासी जमीन को तैयार करने का उन्होंने मन बना लिया है। इसके साथ ही वो तेजस्वी यादव को सीएम की कुर्सी भी सौंप सकते है।
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। भले ही लोकसभा चुनाव में करीब एक साल का वक्त बचा हुआ हो लेकिन राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
मोदी को रोकने के लिए पूरा विपक्ष एकजुट होकर चुनाव में उतरने की बात कह रहा है लेकिन विपक्ष से कौन पीएम का चेहरा होगा, इसको लेकर कयासों का दौर जारी है।
नीतीश कुमार को भी पीएम के चेहरे के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है। इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी भले ही विपक्षी पार्टियों के गठबंधन इंडिया के संयोजक न बन सके हों, लेकिन उनकी पार्टी जनता दल युनाइटेड ने उन्हें 2024 के चुनाव में पीएम फेस के तौर पर पेश करने की रणनीति पर अमल करना शुरू कर दिया है।
दरअसल पार्टी के सूत्र बता रहे हैं कि नीतीश कुमार को यूपी की उस फूलपुर सीट लोकसभा का चुनाव लड़ाया जाये। इसको लेकर तैयारी भी शुरू कर दी है। इसको लेकर फूलपुर सीट का सर्वे कराया है। इतना ही नहीं पार्टी ने अपने क सांसद, एमएलसी और बिहार के मंत्री को इस काम में लगा दिया है ताकि ये लोग मिलकर लोकसभा चुनाव के लिए नीतीश कुमार के लिए माहौल तैयार कर सके।
जेडीयू के सर्वे के जो नतीजे से पार्टी में उत्साह बढ़ गया है और अब नीतीश कुमार फूलपुर सीट से चुनाव लडक़र न सिर्फ खुद को विपक्ष का सबसे मजबूत चेहरा साबित करने की सोच रहे हैं। उनके लडऩे से विपक्ष को अच्छा फायदा मिल सकता है। यूपी समेत उत्तर भारत की तमाम सीटों पर इसका असर देखने को मिलेगा।