जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी कोई करिश्मा नहीं कर सकी और उसे करारी हार झेलनी पड़ी है। माना जा रहा है कि मायावती एक बार फिर पार्टी में बदलाव कर सकती है।
इतना ही नहीं मायावती के भतीजे आकाश आनंद एक बार फिर पुराने रोल में लौट सकते हैं। बसपा के समर्थकों में इसकी मांग तेज हो गई है और इस वजह से मायावती के भतीजे की वापसी हो सकती है लेकिन मायावती को तय करना है कि आगे क्या करना है। सोशल मीडिया पर हैशटैग आकाश आनंद काफी तेजी से टें्रड कर रहा है।
एक यूजर ने लिखा कि मायावती जी आप किंगमेकर हैं, समाज आपसे दूर क्यों जा रहा है? मुझे बहुत दुख हो रहा है, कृपया फिर बसपा पर ध्यान दें। आप आकाश भाई को आगे क्यों नहीं बढ़ाते? वहीं एक और यूज़र ने आकाश आनंद को आगे बढ़ाने की मांग करते हुए 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी करने की बात कही।
बसपा समर्थकों की मांग है कि बसपा को फिर से मजबूत करने की जरूरत है और ये काम आकाश आनंद कर सकते हैं और उन्हें फिर से पार्टी कोऑर्डिनेटर जैसे अहम जिम्मेदारी मिलनी चाहिए।
बसपा को मजबत करने के लिए आकाश आनंद की वापसी जरूरी है। लोकसभा चुनाव की बात की जाये तो बसपा को भारी नुकसान उठाना पड़ा है और उसकी पार्टी कोई भी सदस्य इस बार सांसद तक नहीं पहुंच सका।
ज्यादातर सीटों पर बसपा तीसरे नंबर की पार्टी बनने पर मजबूर होना पड़ा जबकि उसे केवल 9.39 प्रतिशत ही वोट मिल पाए। बसपा का वोटबैंक भी खिसककर इंडिया गठबंधन के साथ चला गया। ऐसे में बसपा के सियासी भविष्य को लेकर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।
बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले मायावती बड़े-बड़े दावे कर रही थी लेकिन उनको जनता से पूरी तरह से खारिज कर दिया है और लोकसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद इस पार्टी को फिर से खड़ा करने की जिम्मेदारी मायावती पर आ गई और आकाश आनंद को जिम्मेदारी फिर से दी जा सकती है, जिससे वो फिर से पार्टी को मजबूत करे।