जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। भले ही 2024 में लोकसभा का चुनाव होना हो लेकिन सभी विपक्षी दल अभी इस पर रणनीति बनानी शुरू कर दी है।
मोदी को रोकने के लिए पूरा विपक्ष एक हो गया है और इंडिया नाम का गठबंधन बना है, जो एनडीए को रोकने का दावा कर रहा है।
दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन की तरफ से पीएम का कौन चेहरा होगा इसको लेकर अब कई नाम सामने आ रहे हैं। इस साल कई राज्यों में विधान सभा चुनाव होने जा रहा है। ऐसे में ये एक सेमीफाइनल की तरह लिया जा रहा है।
कांग्रेस लगातार जमीन स्तर पर काम कर रही है ताकि वो पुराना वोट बैंक फिर से हासिल कर सके। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने कांग्रेस को एक नया आत्मविश्वास देने का काम किया है।
इतना ही नहीं राहुल गांधी खुद भी एक बेहतरीन लीडर के तौर पर सामने आये हैं। ऐसे में कांग्रेस चाहती है कि 2024 में विपक्ष का चेहरा राहुल गांधी ही हो लेकिन इसको लेकर विपक्ष में एक राय नहीं है।
खुद बिहार में कांग्रेस की सहयोगी लालू पार्टी आरजेडी में राहुल गांधी को लेकर एक अलग सोच है। वहीं लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र से मुकाबले के लिए बने 26 दलों के गठबंधन से एक नाम और सामने आ रहा है। उनमें तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की ममता बनर्जी का नाम सामने आ रहा है।
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से मिली जानकारी के अनुसार ममता बनर्जी को पीएम के तौर पर पार्टी लोकसभा चुनाव में पेश कर सकती है क्योंकि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने सोशल मीडिया कैंपेन शुरू कर दी है।
कैंपेन का मकसद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पीएम पद के लिए सबसे सही और योग्य उम्मीदवार के तौर पर प्रोमोट करना है। ऐसे में अब देखना होगा क्या विपक्षी गठबंधन इंडिया ममता को पीएम का चेहरा घोषित करता है या नहीं।