जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार को लेकर एक और बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दरअसल महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं क्योंकि विधानपरिषद चुनाव में मिली शिकस्त के बाद ही शिवसेना नेता और राज्य सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे नाराज हो गए है।
इतना ही नहीं कहा तो ये भी जा रहा है कि उनके साथ कई विधायक भी नाराज है और गुजरात स्थित सूरत के एक होटल में ठहरे हुए हैं। इसके बाद कयासों का दौर लगने लगा है कि महाराष्ट्र में मौजूदा सरकार संकट में और किसी भी वक्त गिर सकती है।
माना जा रहा है कि एकनाथ शिंदे समेत करीब 30 विधायकों के महाराष्ट्र से बाहर है। वहीं महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच सीएम उद्धव ठाकरे, आधिकारिक आवास वर्षा में बैठक करने की बात भी सामने आ रही है।
इस पूरे मामले पर सांसद संजय राउत ने दावा किया कि शिवसेना के कुछ विधायक और एकनाथ शिंदे से फिलहाल संपर्क नहीं हो पा रहा है। महाविकास अघाड़ी की सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही है लेकिन बीजेपी को यह याद रखना होगा कि महाराष्ट्र, राजस्थान या मध्य प्रदेश से बहुत अलग है।