जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार में कांग्रेस और आरजेडी के बीच टकराव देखने को मिल रहा है। हालात ऐसे हो गए है कि महागठबंधन में दरार साफ देखी जा सकती है।
दरअसल महागठबंधन में दरार की वजह है बिहार में आगामी 2 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव। दोनों पार्टियों में इसको लेकर घमासान देखने को मिल रहा है।
कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर दोनों पार्टी आमने सामने आ गई है और दोनों सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी।
यह भी पढ़ें : मोदी को ‘धरती की आखिरी उम्मीद’ बताने वाली फर्जी तस्वीर पर न्यूयार्क टाइम्स ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : क्लाइमेट चेंज को लेकर ग्रेटा थनबर्ग ने वर्ल्ड लीडर्स पर साधा निशाना
कांग्रेस ने कुशेश्वरस्थान से अतिरेक कुमार को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं तारापुर से राजेश कुमार मिश्रा को चुनावी मैदान में उतारा है।
कांग्रेस पहले इस बात से खफा है और आरजेडी ने बगैर उससे बात किये वहां की दोनों सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर दिया है। कांग्रेस चाहती है कि कुशेश्वरस्थान से चुनाव से उनकी पार्टी लड़े क्योंकि वो पिछली बार यहां पर दूसरे नम्बर रही थी लेकिन आरजेडी इसपर राजी नहीं और उसने आनन-फानन में दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतार डाला है।
यह भी पढ़ें : CBI के सवालों पर आनंद गिरी की हाँ या ना
यह भी पढ़ें : IPL : रंग में लौटे हार्दिक, रोमांचक मैच में मुंबई ने मारी बाजी
ऐसे हालात में कहा जा रहा है कि महागठबंधन में दरार आ गई और कहा तो यही जा रहा है दोनों दलों के रिश्तों में खटास पैदा हो गई और राहें अलग हो सकती है।
दूसरी ओर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस बात से साफ इनकार किया है और कहा महागठबंधन में कोई दरार नहीं होने की बात जरूर कह रहे हैं। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा है कि दोनों सीटों पर दोस्ताना मुकाबला देखने को मिलेगा।