जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कर्नाटक में लोकसभा की 28 सीटें हैं। ऐसे में कांग्रेस को उम्मीद है वहां पर अच्छा प्रदर्शन करेगी। उधर जानकारी मिल रही है कि सीएम सिद्धारमैया को बदलने पर विचार कर रही है।
कयास लगाये जा रहे हैं कि वहां पर सीएम बदले जा सकते हैं। सिद्धारमैया ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा, कि अगर हाई कमान चाहेगा तो मैं सीएम पद काबिज रहूंगा, अन्यथा मैं हाई कमान का फैसला मानूंगा।
सिद्धारमैया के अनुसार अगर इंडिया गठबंधन को बहुमत न मिले लेकिन एनडीए को भी सरकार बनाने के लिए पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा।