जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीजेपी का अगला अध्यक्ष कौन होगा। इसको लेकर बीते कुछ दिनों से मंथन चल रहा है लेकिन अब खबर है कि उत्तर प्रदेश इकाई के संगठन में साल 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले बड़े बदलाव होने हैं। इस दौरान कई नामों को लेकर चर्चा हो रही है। बीजेपी के सूत्र बता रहे है कि नए आने वाले कुछ महीनों में राज्य इकाई को नया अध्यक्ष मिलेगा।
अब साल 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी, यूपी को लेकर बीजेपी कोई बड़ा फैसला ले सकती है। जानकारी मिल रही है कि पार्टी नई रणनीति पर काम कर रही है और इसी के तहत कुछ नये चेहरों को लेकर गंभीर है।
कहा तो ये भी जा रहा है कि पार्टी यूपी इकाई अध्यक्ष किसी दलित चेहरे को कमान सौंप सकती है। सूत्रों की मानें तो यूपी बीजेपी अध्यक्ष के लिए विनोद सोनकर, रामशंकर कठेरिया और बाबूराम निषाद, बीएल वर्मा, विद्यासागर सोनकर जैसे नेताओं को लेकर बीजेपी गंभीर है।
यह भी पढ़ें : युवाओं को तोहफा देने जा रही योगी सरकार, 100 दिनों में 20 हजार सरकारी…
यह भी पढ़ें : विल स्मिथ ने क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के लिए मांगी माफी