जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार (22 मार्च) को जेल में बंद सपा के बड़े नेताओं में शुमार और पूर्व मंत्री आजम खान से खास मुलाकात की थी।
इस मुलाकात को लेकर कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव ने उनसे लोकसभा चुनाव को लेकर लंबी बातचीत की है और मौजूदा स्थिति से उनको अवगत कराया था।
दोनों की मुलाकात इसलिए अहम मानी जा रही है क्योंकि अब लोकसभा चुनाव में बेहद कम दिन रह गया है। स्थानीय मीडिया ने बताया है कि दोनों के बीच पश्चिमी यूपी की कई सीट और प्रत्याशियों को लेकर चर्चा हुई। दोनों के बीच करीब एक घंटे तक मुलाकात चली है। मुलाकात के दौरान सपा अध्यक्ष ने रामपुर, बिजनौर, मुरादाबाद समेत आसपास की कई सीटों को लेकर उनसे चर्चा की।
अब एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है की अखिलेश यादव रामपुर से लोकसभा चुनाव लड़ सकते है। इसको लेकर कयास तब लगे जब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार (22 मार्च) को जेल में बंद सपा के बड़े नेताओं में शुमार और पूर्व मंत्री आजम खान से खास मुलाकात की।
सूत्रों के मुताबिक, आजम खान ने अखिलेश यादव से रामपुर से चुनाव लड़ने का निवेदन किया है। इस तरह से अखिलेश लोक सभा चुनाव लड़ते हैं तो अब कन्नौज के साथ-साथ रामपुर का भी विकल्प है। हालांकि अभी अखिलेश यादव इस पर कोई फैसला नहीं किया और समाजवादी पार्टी की तरफ से भी कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई है।
अब ये देखना होगा अखिलेश यादव अगर लोकसभा का चुनाव लड़ते है तो रामपुर को चुनते है या कोई और जगह से लोकसभा चुनाव लड़ते है। बता दे इस आजम खान जेल में है। एक वक्त था जब आजम खान का दबदबा रामपुर में देखने को मिलता था लेकिन इस समय वो जेल में है और अब उनका दबदबा भी पहले जैसा भी नहीं है।