जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. कैम्ब्रिज यूनीवर्सिटी की देखरेख में काम करने वाले इंस्टीट्यूट कैम्ब्रिज जज बिजनेस स्कूल और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ इकानामिक एंड सोशल रिसर्च का दावा है कि भारत में कोरोना का पीक गुज़र चुका है. अब हर दिन चार लाख से कम केस सामने आने लगे हैं. इस संख्या में अब लगातार कमी होती जायेगी.
इस रिसर्च में कहा गया है कि कोरोना की दूसरी लहर जुलाई के आखीर तक चल सकती है. भारत के मामले में यह दावा किया गया है कि अब कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट आयेगी क्योंकि इसका पीक गुज़र चुका है लेकिन असम, हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा और तमिलनाडु में अगले दो हफ्ते में कोरोना का पीक आना बाकी है.
यह भी पढ़ें : धोनी ने उगाये शानदार फल मगर कोरोना ने दिया कौड़ियों का बाज़ार
यह भी पढ़ें : गंगा-जमुनी तहज़ीब को रिपेयर करने में लगे थे वक़ार रिज़वी
यह भी पढ़ें : यूपी में हर दिन कम हो रहा कोरोना संक्रमण
यह भी पढ़ें : आज़म खां की हालत बिगड़ी मेदांता में भर्ती कराने के लिए एम्बुलेंस पहुंची सीतापुर जेल
इस रिसर्च में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण के केस लगातार कम होते जायेंगे लेकिन इसे पूरी तरह से खत्म होने में अभी कई महीने लगेंगे. कोरोना की पहली लहर में किसी भी दिन भारत में संक्रमित होने वालों का आंकड़ा एक लाख को नहीं छू पाया था लेकिन इस दूसरी लहर में चार लाख की संख्या को भी यह काफी पीछे छोड़ गया.