जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने अंडर-16 इंटर डिस्ट्रिक्ट 2022-23 के लिए खिलाडिय़ों का एलान कर दिया है। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने बताया है कि बीसीसीआई के दिशा-निर्देशों के अनुसार, जो खिलाड़ी 14 वर्ष से कम आयु के हैं, उन्हें अंडर-16 इंटर-डिस्ट्रिक्ट के लिए नहीं चुना गया है। वहीं इन खिलाडिय़ों का चयन मेडिकल के बाद किया जाता है।
बता दे कि लखनऊ जिले के अंडर 16 आयु वर्ग के खिलाडिय़ों के लिए क्रिकेट ट्रायल का आयोजन क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ में किया गया था ।
ट्रायल 26 से 29 जून, सुबह 07:00 बजे से डॉ अखिलेश दास स्टेडियम, बीबीडी विश्वविद्यालय, फैजाबाद रोड लखनऊ में आयोजित किया गया था।
क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ से मिली जानकारी के अनुसार इस ट्रायल के बाद 16 टीमें बनायी गई थी और आपस में दो-दो मैच खेलाया गया था। इसके बाद फाइनल टीम का एलान आज कर दिया गया है।