- सीएएल रेड अंडर-25 की जीत में चमके हिमांशु व प्रभनूर
- लेफ्टिनेंट कर्नल सुजीत कुमार नियोगी स्टेट अंडर-25 क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच हिमांशु शर्मा (89) व प्रभनूर सिंह (42) की शानदार पारियों की सहायता से क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ (सीएएल रेड अंडर-25 टीम) ने लेफ्टिनेंट कर्नल सुजीत कुमार नियोगी स्टेट अंडर-25 क्रिकेट टूर्नामेंट में सीएएल यलो अंडर-19 टीम को 7 विकेट से हराया। एक अन्य मैच में रामपुर ने केसीए कानपुर को 3 विकेट से पराजित किया।
सीएसडी सहारा गोमतीनगर के मैदान पर सीएएल यलो अंडर-19 ने पहले बललेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए। अंकित गिरि (नाबाद 80 रन, 44 गेंद, 4 चौके, 7 छक्के) ने आतिशी अर्धशतक जड़ा।
विवेक पाल (46 रन, 46 गेंद, 4 चौके, एक छक्का), संकेत मौर्या (नाबाद 38 रन, 26 गेंद, 3 चौके, दो छक्के) व राजदीप सिंह (33 रन) ने टीम के लिए उपयोगी योगदान किया। सीएएल रेड अंडर-25 से आसिफ अली को दो विकेट मिले।
जवाब में सीएएल रेड अंडर-25 ने 30.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाते हुए जीत हासिल की। टीम को प्रभनूर सिंह (42 रन, 35 गेंद, 5 चौके, दो छक्के) व हिमांशु शर्मा (89 रन, 72 गेंद, 14 चौके) की सलामी जोड़ी ने तेज शुरुआत दी। इसके बाद जीत में अंश यादव ने 40, युवराज सिंह ने नाबाद 40 व प्रियांशु श्रीवास्तव ने नाबाद 20 रन जोड़े। सीएएल यलो अंडर-19 से फैजल लारी को दो विकेट मिले।
रामपुर की जीत में हर्षित का पंजा
सहारा स्टेट मैदान पर रामपुर ने मैन ऑफ द मैच हर्षित सेठी (5 विकेट) की गेंदबाजी से केसीए कानपुर को तीन विकेट से पराजित किया। केसीए कानपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.1 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 176 रन बनाए। टीम से सत्यम सिंह (नाबाद 50) ने अर्धशतक जड़ा। त्रिशाल त्रिवेदी ने 46 रन की उम्दा पारी खेली।
रामपुर से हर्षित सेठी ने 6.1 ओवर में 52 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। प्रियांशु गौतम को दो विकेट मिले। जवाब में रामपुर ने 33.3 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाकर मैच जीत लिया। जयवीर सिंह (86 रन, 64 गेंद, 12 चौके, एक छक्का) के अर्धशतक के बाद पार्थ जैन ने 17 व सिद्धार्थ जैन ने 13 रन बनाते हुए जीत दिलाई। केसीए कानपुर ने मो.शरीम व शिवम दीक्षित को दो-दो विकेट मिले।