जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने अंडर-14 वर्ग के खिलाडिय़ों की चयन प्रक्रिया को फिलहाल के लिए स्थगित करने का फैसला किया है।
दरअसल लखनऊ. क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने शनिवार को बताया कि पहले ये ट्रायल 17 सितम्बर 2023 से सेठ आनंद राम जयपुरिया स्कूल (जयपुरिया ग्राउंड), आलमबाग (पारा पुलिस चौकी) आगरा एक्सप्रेसवे लखनऊ में होने वाला था लेकिन अब इसे टालने का फैसला किया क्योंकि इस वक़्त बच्चों के हाफ ईयरली एग्जामिनेशन हो रहे है। हालाँकि अब कब ट्रायल होगा इसकी सूचना जल्द क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के द्वारा दी जाएगी।
क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव केएम खान ने बताया कि ट्रायल को टालना क्योंकि इस वक्त बच्चों के एग्जाम भी चल रहे हैं जबकि मौसम भी काफी खराब है। इसलिए फिलहाल के लिए टालने का फैसला लिया गया है।