जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ. क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के तत्वावधान में अंडर-14 वर्ग के खिलाडिय़ों की चयन प्रक्रिया 15 सितम्बर 2023 से सेठ आनंद राम जयपुरिया स्कूल (जयपुरिया ग्राउंड), आलमबाग (पारा पुलिस चौकी) आगरा एक्सप्रेसवे लखनऊ में शुरू होने जा रही है.
जिन खिलाडिय़ों ने एसोसिएशन के आफिस में फार्म भरकर चेस्ट नम्बर प्राप्त कर लिया हैं। वहीं खिलाड़ी इसमें भाग ले सकते हैं .इसके आलावा 11 सितम्बर 2023क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के गोमतीनगर ऑफिस में आकर प्रात: 8:30 से लेकर दोपहर 2 बजे के बीच अपना चेस्ट नम्बर प्राप्त कर सकते है।
खिलाडियो को सूचित किया जाता है कि वह पियूष पाण्डेय ट्रायल कोऑर्डिनिटर को प्रात: 7 :30 बजे को सम्पर्क करें। चयन प्रक्रिया में भाग लेने के खिलाडय़िों को अपने चेस्ट नम्बर के अनुसार ही मैदान पर आना होगा.