लखनऊ। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ (सीएएल) के तत्वाधान में 18वीं बाबू बनारसी दास लीग का आयोजन एक दिसंबर से शुरू होगी।
हालांकि इस बार लीग में खास बात ये होगी कि सी व डी डिवीजन की सभी टीमों को मिलाकर इस बार एक ग्रुप बनाया जाएगा ताकि क्रिकेटरों को अधिक स्पर्धा के साथ खेलने का अवसर मिल सके।
सीएएल सचिव केएम खान ने बताया कि हमने ए, बी और सी डिवीजन लीग की इंट्री फीस में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की है। उन्होंने कहा कि लीग में भाग लेने के लिए इच्छुक टीमें सीएएल आफिस गोमती नगर से सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक इंट्री फार्म प्राप्त कर सकती है।
भरे हुए फार्म को इंट्री फीस के साथ जमा करने की अंतिम तारीख 25 नवंबर है। लीग के ए, बी और सी डिवीजन का ड्रा 25 नवंबर के बाद निकाला जायेगा।