जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ. सीएम आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट बैठक बुलाई गई है. बैठक में योगी सरकार आरक्षण देने के लिए संशोधन का अध्यादेश लाएगी. निकाय चुनाव में OBC को आरक्षण देने के लिए संशोधन का सरकार अध्यादेश लगाएगी. इसके अलावा बैठक में एक दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर चर्चा होगी. शिक्षा समेत अन्य विभागों के प्रस्ताव पास किए जाएंगे.
दरअसल, सोमवार को यूपी निकाय चुनाव को सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने OBC आरक्षण के साथ निकाय चुनाव कराने की इजाजत दी है और सुप्रीम कोर्ट ने OBC आयोग की रिपोर्ट को स्वीकार किया है. कोर्ट ने यूपी सरकार को निकाय चुनाव का नोटिफिकेशन जारी करने की इजाजत दी है.
ये भी पढ़ें-अतीक के गुनाहों का फैसला आज, 11 बजे तक कोर्ट पहुंचेंगे दोनों भाई
सोमवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में यूपी सरकार ने कहा हमने ओबीसी कमीशन बना दिया है, कमीशन ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने OBC आरक्षण के साथ यूपी निकाय चुनाव कराने की इजाज़त दे दी. इसके अलावा कोर्ट ने निकाय चुनाव को लेकर नोटिफिकेशन जारी करने की इजाज़त दे दी है.
ये भी पढ़ें-अमेरिका के स्कूल में ताबड़तोड़ फायरिंग, 3 बच्चों समेत 7 की जिंदगी ख़त्म