Monday - 28 October 2024 - 11:53 PM

तो क्या करोड़ों प्रदर्शनकारियों को लोकपाल की डीप नॉलेज थी!

  • विरोधी ही CAA की सराहना भी कर रहे
  • हिंदू शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए मोदी सरकार को शुक्रिया कह रहे मुस्लिम प्रदर्शनकारी

नवेद शिकोह

ये सच है कि दिल्ली के शाहीन बाग़ और लखनऊ के घंटाघर के अलावा देश के तमाम ठिकानों पर विरोध प्रदर्शन करने वाली ज्यादातर महिलायें/पुरुष और बच्चों को डीपली इस बात की समझ नहीं होगी कि आखिर CAA और NRC है क्या !

ये कोई नई बात नहीं है। जब भी कभी किसी भी मुद्दे को लेकर देश में कोई बड़ा आंदोलन हुआ तो उस आंदोलन को आम नागरिकों की भागीदारी ने ही बड़ा बनाया। और हर  जन आंदोलन के पीछे कुछ शक्तियां भी रहीं। आम आंदोलनकारियों में नब्बे प्रतिशत लोग उस मुद्दे के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते थे जिस मुद्दे पर आंदोलन केंद्रित रहा हो।

देश की आजादी के बाद के प्रमुख बड़े जन आन्दोलनों में अन्ना आंदोलन शामिल है। लोकपाल की मांग को लेकर हुए अन्ना आंदोलन में देश की जनता सड़कों पर उतर आई थी। और इस आम जनता में 95 प्रतिशत लोग ये नहीं जानती थी कि लोकपाल आखिर है क्या !

किसी भी जन आंदोलन में आंदोलनकारियों की ऐसी अनभिज्ञता अकसर देखने को मिलती है। CAA और NRC के विरुद्ध आंदोलन में भी ऐसा ही है। CAA- NCR से क्यों, कैसे और किसको नुकसान है। इस तरह के प्रश्नों का स्पष्ट उत्तर अधिकांश आंदोलनकारी नहीं दे पा रहे हैं।

विरोध करने वाले बस इस बात को सुन-सुन कर विरोध कर रहे हैं कि इन फैसलों से देश के नागरिकों और भारतीय संविधान को नुकसान होगा। कह रहे हैं कि ख़ासकर मुसलमानों के लिए ये घातक होगा।

लेकिन प्रदर्शनकारियों की इस तरह की नासमझी कोई नई बात नहीं है। इस नासमझी को गलत,भेड़चाल या बेहकावे में आना भी नहीं कहेंगे। क्योंकि भले ही आम नागरिकों को इस मसले पर गहराई से समज ना हो पर एक सत्य और मूल बिंदू को लेकर सब की फिक्र किसी हद तक लाज़मी है।

इस फिक्र से पैदा हुए विरोध को खत्म करने के लिए यदि सरकार सिर्फ यही ऐलान कर दे कि भविष्य में कभी भी एन आर सी नहीं लागू होगा। और यदि होगा भी तो ये आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड.. इत्यादि  दस्तावेजों तक ही सीमित रहेगा। सरकार ये घोषणा कर दे कि भविष्य में एन आर सी लागू नहीं होना है, और इसी के स्थान पर एन पी आर लागू किया गया है। जो आम नागरिकों के लिए जटिल नहीं है। जनगणना की तरह ये देश की जरुरत की रूटीन प्रक्रिया है।

विरोध प्रदर्शन करने वालों की तमाम बातों में जो मुख्य बात सामने निकल कर आ रही है वो ये है कि मंहगाई और बेरोजगारी से परेशान आम, कमजोर, आदिवासी, बंजारे,अशिक्षित और गरीब जनता के सामने एन आर सी जटिल और असंभव दस्तावेज पेश करने की बाध्यता पैदा करेगा। और जिन मुस्लिम नागरिकों के पास जटिल दस्तावेज नहीं होंगे वो CAA के तहत घुसपैठिया साबित कर दिया जायेगा।

 इन सब बातो के बीच प्रदर्ननकारियों से बातचीत में एक बात जानकर आप चकित होंगे। कई मुस्लिम प्रदर्शनकारियों ने ये भी कहा कि हमारा प्रदर्शन सरकार को धन्यवाद व्यक्त करने और धन्यवाद प्रदर्शित करने के लिए भी है

प्रदर्ननकारी CAA के तहत हिंदू, सिक्ख, ईसाई और जैन शर्णार्थियों को भारतीय नागरिकता दिये जाने का सरकार को धन्यवाद व्यक्त कर रहे है। स्वागत कर रहे हैं और प्रशंसा व्यक्त कर रहे हैं। ये फैसला गांधी के वादे को पूरा कर रहा है। इस कानून ने इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और मंनमोहन सिंह जैसे देश के पूर्व गंभीर प्रधानमंत्रियों के इरादों को अमल में ला दिया। इसलिए इस मामले में नरेंद्र मोदी सरकार धन्यवाद, बधाई और सराहना की पात्र है।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि CAA तब घातक होगा जब NRC लागू होगा। और सरकार ये नहीं कह रही कि हम NRC लागू नहीं करेंगे।

(लेखक वरिष्‍ठ पत्रकार हैं, लेख उनके निजी विचार हैं)

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com