न्यूज डेस्क
नागरिकता संसोधन कानून के विरोध में देश के कई हिस्सों में अब समर्थक में प्रदर्शन का दौर शुरु हो गया है। पिछले दिनों दिल्ली में सीएए के समर्थकों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई और देखते-देखते उत्तर पूर्वी दिल्ली सुलग गई। यहां का मामला ठंडा हुआ नहीं कि मेघालय में सीएए के समर्थन के दौरान झड़प का मामला सामने आया है। यहां खासी छात्र संघ (केएसयू) सदस्यों और गैर-आदिवासियों के बीच नागरिकता संशोधन कानून को लेकर झड़प हुई है।
केएसयू और गैर-आदिवासियों के बीच झड़प के बाद मेघालय पुलिस ने शिलांग एग्लोमरेशन और आसपास के क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया और एहतियातन राज्य के छह जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है।
पुलिस के अनुसार मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और इनर लाइन परमिट (आईएलपी) पर एक बैठक के दौरान केएसयू सदस्यों और गैर आदिवासियों के बीच झड़पों में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके बाद छह जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई।
जिन जिलों में इंटरनेट बंद हुआ है जिसमें पूर्वी जयंतिया हिल्स, पश्चिम जयंतिया हिल्स, पूर्वी खासी हिल्स, री भोई, पश्चिमी खासी हिल्स और दक्षिण पश्चिम खासी हिल्स शामिल है। यहां शुक्रवार रात से 48 घंटों के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई।
एक आधिकारिक आदेश में बताया गया कि शिलांग और आसपास के इलाकों में 28 फरवरी को रात दस बजे से 29 फरवरी को सुबह आठ बजे तक कफ्र्यू लगाया गया था।
शनिवार को अधिकारियों ने बताया कि सीएए विरोधी और आईएलपी के समर्थन में हुई बैठक के दौरान खासी स्टूडेंट्स यूनियन के सदस्यों और गैर आदिवासियों के बीच झड़प हो गई। यह बैठक शुक्रवार को जिले के इचामति इलाके में हुई थी।
यह भी पढ़ें : झटका : इलेक्ट्रिसिटी टैक्स बढ़ाने की तैयारी में केजरीवाल
Meghalaya Police: Curfew has been imposed in Shillong agglomeration and adjoining areas and internet services have been suspended in the six districts of the Eastern Range as a precautionary measure(Following clashes between Khasi Students’ Union members and non-tribals over CAA) pic.twitter.com/An5JCKK0cR
— ANI (@ANI) February 29, 2020
बैठक के दौरान केएसयू के सदस्यों के किसी बात पर अचानक गैर-आदिवासी लोगों के बीच झड़प शुरू हो गईं। इस दौरान केएसयू के एक सदस्य और एक पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए,। उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां केएसयू के सदस्य लुरशाई हाइनेविता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अपने साथी की मौत के बाद केएसयू के सदस्यों ने इस झड़प को उग्र रूप दे दिया। जिसे देखते हुए कफ्र्यू लगा दिया गया है।
वहीं मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने इस मामले को लेकर एक उच्च-स्तरीय बैठक की। संगमा ने बताया कि मैंने इस मुद्दे पर एक उच्च-स्तरीय बैठक की है। बैठक में राज्य के गृह मंत्री, गृह सचिव, डीजीपी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि हमने अब तक एक रात कफ्र्यू लगाया है। हम आगे की स्थिति का आकलन करेंगे इसके बाद कर्फ्यू हटाने और इंटरनेट निलंबन को बहाल करने पर निर्णय लेंगे। हमने क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों को भी तैनात किया है।
यह भी पढ़ें : ‘मेरे साथ आतंकी जैसा सलूक किया जा रहा’
यह भी पढ़ें : कोरोना वायरस : दक्षिण कोरिया भी चपेट में, 2931 लोग हुए संक्रमित