लखनऊ। नेशनल पीजी कॉलेज ने सीबी गुप्ता ग्राउंड में 22 वें सीबी गुप्ता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में एसआरएम यूनिवर्सिटी को बेहद रोमांचक मुकाबले में दो रन से पराजित कर ट्रॉॅफी पर कब्जा कर लिया।
नेशनल पीजी कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। नेशनल पीजी कॉलेज ने अश्विनी यादव (56) यश राव (39) और सुमोक्ष द्विवेदी (24) रन की बदौलत 20 ओवर में चार विकेट पर 166 रन का मजबूत स्कोर बनाया।
एसआरएम यूनिवर्सिटी की तरफ से पवन कुमार ने दो विकेट चटकाये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसआरएम यूनिवर्सिटी ने उतार-चढ़ाव भरे मुकाबले में लक्ष्य से दो रन पीछे रह गई और 19.2 ओवर में 164 रन के स्कोर पर सिमट गई। प्रशांत तिवारी (48), अमन प्रकाश (27), मोहम्मद दानिश (27) हिमांशु (22) रन का योगदान दिया लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। नेशनल पीजी कॉलेज की तरफ से अक्षत बाजपेयी 4/33, याह राव 2/22, अश्विनी यादव 2/19 ने विकेट चटकाये।
- मैन ऑफ द मैच- अक्षत बाजपेयी (नेशनल पीजीसी)
- सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज- सुमोक्ष द्विवेदी (नेशनल पीजीसी)
- सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज – अश्विनी यादव (नेशनल पीजीसी)
- मैन ऑफ द टूर्नामेंट – प्रशांत तिवारी (एसआरएम यूनिवर्सिटी)
- मुख्य अतिथि – जयेंद्र प्रताप सिंह राठौर (सहकारिता मंत्री यूपी सरकार)