- रामपुर में बीजेपी को शानदार बढ़त, 34 हजार से अधिक मतों से आगे
- रामपुर में सपा और आजम खान को बड़ा झटका, BJP जीत के काफी करीब
- भगवंत मान की सीट भी नहीं बचा पाएगी AAP? संगरूर में लगातार पिछड़ी केजरीवाल की पार्टी
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। छह राज्यों में लोकसभा की 3 और विधानसभा की 7 सीटों के लिए हुए उपचुनाव रविवार को आ जायेगे। इसके लिए सुबह से मतगणना शुरू हो गई है।
बता दें कि 23 जून को वोट पड़े थे। ताजा जानकारी के अनुसार उपचुनाव में आजम खान को तगड़ा झटका लगने वाला है क्योंकि रामपुर की लोकसभा सीट से बीजेपी जीत की तरफ बढ़ रही है और 22831 की लीड कर रही है।
रामपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी जीत की तरफ बढ़ गई है। बीजेपी के घनश्याम सिंह लोधी ने 27365 वोटों की बढ़त बना ली है। सपा के असीम रजा पिछड़ गए हैं।
वहीं अखिलेश के गढ़ आजमगढ़ में दिनेश लाल यादव निरहुआ ने एक बार फिर निर्णायक बढ़त बनाई है। निरहुआ 5864 वोटों से आगे चल रहे है। सपा के धर्मेंद्र यादव दूसरे नंबर पर हैं।
सबकी नजरे यूपी की आजमगढ़ व रामपुर पर लगी हुई क्योंकि दोनों सीटों पर सपा का दबदबा देखने को मिलता रहा है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव व वरिष्ठ सपा नेता आजम खां ने विधायक चुने जाने के बाद सांसद पद छोड़ देने के बाद ये दोनों सीटे खाली हो गई थी। आजमगढ़ और रामपुर में क्रमश: 48.58 प्रतिशत और रामपुर में 39.02 प्रतिशत वोट पड़े, जो पिछले चुनाव में पड़े मत से कम हैं