Friday - 1 November 2024 - 2:35 AM

उपचुनाव : मैनपुरी में मुलायम की विरासत बचाने की जंग

खास बातें

  • उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट और पांच राज्यों की 6 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है
  • इसके अलावा यूपी में रामपुर सदर और खतौली, ओडिशा में पदमपुर, राजस्थान में सरदारशहर, बिहार में कुढ़नी और छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है

अखिलेश ने वोट डालने के बाद कहा कि मैनपुरी नेता जी की भूमि है… समाजवादी पार्टी को कोई नहीं रोक सकता. बड़ी तादाद में लोग समाजवादी पार्टी को वोट कर रहे हैं… मैनपुरी में नेताजी के प्रति जो सम्मान है, इसलिए एक-एक वोट सपा को चल रहा है इसलिए बीजेपी घबराई हुई है…

जुबिली स्पेशल डेस्क

उत्तर प्रदेश में आज मैनपुरी लोकसभा सीट के साथ ही रामपुर और खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोट डालना शुरू हो गया है। यूपी में इन दिनों सर्दी का कहर देखने को मिल रहा है।

इसका नतीजा ये हुआ कि लोग वोट डालने के लिए कम लोग मतदान केन्द्रों पर पहुंच रहे हैं। हालांकि जब धूप निकली तो लोगों में वोट डालने को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है।

मैनपुरी लोकसभा सीट पर 1746895 कुल मतदाता आज मतदान करेंगे। रामपुर विधानसभा सीट पर 388994 मतदाता हैं, जबकि 10 प्रत्याशी मैदान में हैं। सपा और भाजपा दोनों अपने-अपने जीत के दावे कर रहे लेकिन सच यही है कि दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। वहीं कांग्रेस और बसपा दोनों ने इस चुनाव से अपनी दूरी बनायी है और किसी भी पार्टी को समर्थन नहीं दिया है।

इसके अलावा यूपी में रामपुर सदर और खतौली, ओडिशा में पदमपुर, राजस्थान में सरदारशहर, बिहार में कुढ़नी और छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर विधानसभा सीटें पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। उपचुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे।

अखिलेश यादव ने सैफई में वोट डाला। वोट डालने के बाद अखिलेश ने डिंपल के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस की कोशिश यह है कि समाजवादी पार्टी का वोट ही न पड़ने दिया जाए।

रामपुर में भी यही हाल है उस दिन से हम लोग वोट मांग करके आए हैं, वहां भी कोशिश हो रही है कि सपा का वोट पड़ने न दिया जाए। रामपुर में कहीं भी लोगों को निकलने नहीं दिया जा रहा, पुलिस लोगों को चेक कर रही है। जिनके पास आईडी है, उनको भी वापस किया जा रहा है. सपा के वोट वाले मोहल्ले और गांव में बाहर से आए सुरक्षाबलों को लगाया गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com