Saturday - 26 October 2024 - 9:03 AM

BYE-BYE 2020 : माही की वापसी की रही चर्चा लेकिन…

जुबिली स्पेशल डेस्क

साल 2020 खत्म होने में कुछ घंटे बचे हैं। ये साल किसी भी क्षेत्र के लिए अच्छा नहीं रहा है। बात अगर खेल जगत की जाये तो यह साल बेहद निराशाजनक कहा जाएगा।

कोरोना की वजह से ओलम्पिक तक टल गया। इतना ही टी-20 विश्व कप भी कोरोना की वजह से नहीं हो सका। इस वजह से कई खिलाडिय़ों के लिए निराशा भरा साल रहा।

कोरोना से जूझती दुनिया के बीच कई खिलाडिय़ों को अपने खेल को वक्त से पहले छोडऩा पड़ा। महेंद्र सिंह इस साल टी-20 विश्व कप खेलकर क्रिकेट को अलविदा कहेगे लेकिन उन्होंने अचानक से संन्यास लेकर सबको चौंका डाला।

दरअसल कोरोना की वजह से क्रिकेट पूरी तरह से बंद हो गया। हालांकि किसी तरह से आईपीएल का आयोजन करने में बीसीसीआई सफल रहा लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 विश्व कप से अपने हाथ कोरोना की वजह से खिंच लिया।

इसका नतीजा यह रहा कि धोनी और रैना जैसे खिलाड़ियों के करियर पर भी ब्रेक लग गया। दरअसल दोनों खिलाड़ी आईपीएल के सहारे अपने करियर को आगे बढ़ाना चाहते थे लेकिन कोरोना ने इनका खेल बिगाड़ दिया।

इसका नतीजा यह रहा कि माही जैसे कई और खिलाड़ियों को इस साल वक्त से पहले खेल को छोडऩा पड़ा है। आइए जानते कुछ ऐसे खिलाड़ियों  के बारे में जिन्होंने इस साल अचानक से खेल से किनारा कर संन्यास लेना पड़ा है।

1 महेंद्र सिंह धोनी: भारतीय क्रिकेट के सबसे कामयाब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त को बड़ा फैसला लेते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। माही के इस फैसले पर हर कोई हैरान है।

हालांकि धोनी के संन्यास के अटकले पिछले कई महीनों से चल रही थी। दरअसल धोनी ने पिछले साल विश्व कप के बाद से कोई मुकाबला नहीं खेला था। ऐसे में तब कहा जा रहा था कि धोनी ने अपना अंतिम मुकाबला खेल लिया है।

धोनी ने उस समय अपने संन्यास को लेकर कोई जवाब नहीं दिया था और चुप्पी साध रखी थी लेकिन बीसीसीआई ने शायद बहुत पहले उनको आगे नहीं खेलाना का फैसला कर लिया था। इसके पीछे का बड़ कारण यह था कि बीसीसीआई ने धोनी को 2019-2020 पुरुष क्रिकेटर्स के कॉन्ट्रेक्ट की लिस्ट से बाहर कर दिया था।

कप्तान धोनी की उपलब्धियां

  • 1 क्रिकेट वर्ल्ड कप (2011)
  • 1 टी-20 वर्ल्ड कप (2007)
  • 1 चैम्पियंस ट्रॉफी (2013)
  • 3 आईपीएल खिताब (2010, 2011, 2018)
  • 2 चैम्पियंस लीग टी-20 खिताब (2010, 2014)
  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन
  • 10,773 वनडे रन, विकेट के पीछे 444 शिकार
  • 4,876 टेस्ट रन, विकेट के पीछे 294 शिकार
  • 1,617 टी-20 इंटरनेशनल रन, विकेट के पीछे 91 शिकार

कप्तानी के मामले में उन्होंने 60 टेस्ट, 200 वन डे और 72 टी-20 में देश के लिए कप्तानी की है। इतना ही नहीं उनकी कप्तानी में भारत ने 27 टेस्ट,110 वन डे, 41 टी-20 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।

ओवरऑल धोनी ने 350 वन डे मुकाबले में 50.58 की औसत 10773 रन बनाये हैं। इस दौरान उन्होंने दस शतक भी लगाये हैं।महेंद्र सिंह धोनी ने 190 आईपीएल मैचों में 42.21 की औसत से 4432 रन बनाए हैं, जिसमें 23 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 84 रन रहा।

2 सुरेश रैना : धोनी ने जैसे ही संन्यास लिया तो ठीके उसके फौरन बाद उत्तर प्रदेश के स्टार खिलाड़ी सुरैश रैना ने भी संन्यास लेने की घोषणा कर डाली।

रैना भी टी-20 विश्व कप खेलना चाहते थे लेकिन ऐसा हो नहीं सका। रैना ने 226 वनडे मुकाबलों में 35.31 की औसत से 5,615 रन बनाए थे। बात अगर टेस्ट क्रिकेट की जाये तो रैना ने 18 टेस्ट में 768 और 78 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1,605 रन हैं। हालांकि रैना यूपी के लिए क्रिकेट खेलते नजर आयेगे।

3 इरफान पठान : एक वक्त था जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इरफान पठान की स्विंग गेंदों का जादू देखने को मिलता था। हालांकि खराब फॉर्म और फिटनेस की वजह से इरफान पठान अपनी जगह टीम में पक्की नहीं कर सके और 04 जनवरी, 2020 को उन्होंने क्रिकेट छोडऩे का फैसला कर लिया।

आठ साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे इरफान पठान ने क्रिकेट से संन्यास लेने का बड़ा फैसला कर सबको चौंका डाला। टी-20 विश्व की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले पठान ने 29 टेस्ट और 120 वनडे खेले, जिसमें उन्होंने टेस्ट में 100 और वनडे में 173 विकेट चटकाये।

4 मोहम्मद आमिर : पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी 17 दिसंबर को अचानक से क्रिकेट छोडऩे का फैसला कर लिया। बताया जा रहा है कि उनको पाकिस्तान टीम में जगह नहीं मिलने की वजह से उन्होंने इतना बड़ा कदम उठा लिया।

28 साल के आमिर ने पाकिस्तान के लिए 61 वनडे मैचों में 81 और 50 टी20 मैचों में 59 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उनके नाम 36 टेस्ट मैचों में 119 विकेट चटकाये।

5 सैमुअल्स : वेस्टइंडीज क्रिकेट के धाकड़ बल्लेबाज मार्लन सैमुअल्स ने इस साल नवम्बर में क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 71 टेस्ट में 3917 रन और 41 विकेट, 207 वनडे मैचों में 5606 रन और 89 विकेट और 67 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1611 रन और 22 विकेट चटकाये।

यह भी पढ़े :  IND VS AUS : कौन कह रहा था शुभमन गिल SEXY… देखें वीडियो

यह भी पढ़े : वीडियो : जडेजा ने पकड़ा ऐसा कैच कि देखकर आप रह जाएंगे अवाक

यह भी पढ़े : Ind vs Aus : मैच में हुआ दर्दनाक हादसा पर सिराज ने जीत लिया दिल,देखें-वीडियो

यह भी पढ़े : तो इस दिग्गज खिलाड़ी के वजह से खत्म हुआ पार्थिव का करियर

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com