स्पेशल डेस्क
विराट कोहली की टीम का प्रदर्शन साल 2019 में बेहद शानदार रहा है। भले ही टीम इंडिया विश्व कप के सेमी फाइनल में हार गई हो लेकिन पूरे साल भारत का डंका पूरे विश्व में बजता रहा। टेस्ट क्रिकेट से लेकर टी-20 में टीम इंडिया का प्रदर्शन ऐतिहासिक रहा है लेकिन इस दौरान कुछ ऐसी घटनायें भी हुई जिसे हमेशा याद रखा जायेगा। साल 2019 में कुछ ऐसी क्रिकेट कंट्रोवर्सी पर नजर डालते हैं, जो सुर्खियों में बनी रही।
अंबाती रायडू का विवादित ट्वीट
एक वक्त था जब अंबाती रायडू टीम इंडिया का अहम हिस्सा हुआ करते थे। इतना ही नहीं नम्बर चार पर उनको मौका भी दिया गया और कई मैचों में इसी क्रम पर बल्लेबाजी करने नजर भी आये लेकिन विश्व कप की टीम से उनका नाम गायब हो गया था। अंबाती रायडू की जगह विजय शंकर को विश्व कप की टीम में जगह दी गई। इसके बाद चयनकत्र्ता ने कहा- विजय थ्री डायमैंशन (बल्लेबाज, गेंदबाजी, फील्डिंग) में पारंगत हैं। इसके बाद अंबाती रायडू ने बीसीसीआई को निशाने पर लेते हुए कहा कि मैंने वल्र्ड कप देखने के लिए 3-डी चश्मा ऑर्डर किया है। इसको लेकर काफी विवाद हुआ था।
जब धोनी ने की अम्पायरों से बहस की
आईपीएल में माही का गुस्सा सातवें आसमान पर तब देखने को मिला जब चेन्नई और राजस्थान के मैच में अम्पायरों ने खराब अंपायरिंग की। इसके बाद धोनी इतने नाराज हुए कि उन्होंने इस मामले पर अंपायरों से बहस की तब जाकर मामला शांत हुआ। इतना ही नहीं अम्पायरों नो बाल को कैंसिल करना पड़ा।
विश्व कप : भारत-पाकिस्तान मैच पर हुआ बवाल
विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर काफी बहस देखने को मिली। पुलवामा अटैक के चलते मैच न खेलने को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बहस हुई थी लेकिन बाद में मैच तय समय पर हुआ और टीम इंडिया ने एक बार फिर पाकिस्तान को विश्व कप में धूल चटायी।
हार्दिक पांड्या व केएल राहुल महिलाओं पर टिप्पणी कर फंसे
करण जौहर के रियलिटी शो कॉफी विद करण में हार्दिक पांड्या व केएल राहुल दोनों एक साथ पहुंचे थे लेकिन इस दौरान हाॢदक पांड्या द्वारा महिलाओं पर की गई टिप्पणी से काफी विवाद हो गया था। इसके बाद दोनों को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। हालांकि बाद में दोनों ने अपनी गलती मानकर माफी मांग ली।