Thursday - 31 October 2024 - 12:43 AM

अलविदा 2019 : खेल में हिट, सियासत में फिट लेकिन…

स्पेशल डेस्क

साल 2019 खत्म होने में केवल कुछ घंटे बचे हैं। इस साल भारतीय खेल और राजनीति के लिए बेहद अहम साबित हुआ है। दरअसल 2019 में कई खिलाडिय़ों ने खेलों के साथ-साथ राजनीति में भी खूब नाम कमाया है। कई ऐसे चेहरे रहे जो मैदान के साथ-साथ संसद तक गए है। ऐसे कुछ नामचीन चेहरों पर नजर डालते हैं जो राजनीति की पिच पर भी शानदार पारी खेल रहे हैं :

गौतम गम्भीर : भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गम्भीर ने इस साल क्रिकेट को अलविदा कहा था। इसी के बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थामकर राजनीति में कदम रखा। इसी के साथ ही गौतम गम्भीर मोदी लहर में पहली बार चुनावी मैदान में उतरे और जीत हासिल करके संसद तक पहुंच गए है।

संदीप सिंह : एक वक्त था जब भारतीय हॉकी में संदीप सिंह का जलवा देखने को मिलता था लेकिन बाद में खराब फिटनेस की वजह से टीम इंडिया से बाहर हो गए। इसके बाद संदीप सिंह ने राजनीति में हाथ अजमाया है। उन्होंने राजनीतिक डेब्यू मैच में कुरुक्षेत्र में पिहोवा निर्वाचन क्षेत्र से किया और कांग्रेस के मंदीप सिंह को पराजित कर जीत हासिल की।

राजनीति में इन खिलाड़ियों को मिली थी हार

कृष्णा पुनिया : लोकसभा चुनाव बीजेपी और कांग्रेस में खिलाडिय़ों को टिकट देने की होड़ मची हुई थी। इसी के तहत कांग्रेस ने राजस्थान की जयपुर ग्रामीण सीट से बीजेपी सांसद राज्यवर्द्धन सिंह राठौर के खिलाफ कृष्णा पुनिया को उतारा। कृष्णा पुनिया राज्यवर्द्धन सिंह राठौर के सामने टिक नहीं सकी और हार गई।

योगेश्वर दत्त : लंदन ओलम्पिक में पदक जीतने वाले योगेश्वर दत्त हरियाणा विधानसभा में भाजपा की तरफ से चुनावी मैदान में उतरे लेकिन कांग्रेस के कृष्ण हुड्डा ने उन्हें चुनावी दंगल में पराजित किया।

विजेन्दर सिंह : मुक्केबाजी में अपना लोहा मनवा चुके विजेंद्र सिंह चुनावी रिंग में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस ने उन्हें मैदान में उतारा था लेकिन मुक्केबाजी के इस पोस्टर ब्वाय कुछ खास नहीं कर सके और हार गए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com