जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. इस साल सितम्बर के महीने में राहुल गांधी दोबारा से कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद को संभाल लेंगे. कांग्रेस संगठन चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने यह संकेत दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ बैठक के बाद मधुसूदन मिस्त्री ने बताया कि सितम्बर तक पार्टी अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.
वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी नये चेहरे के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी. राहुल गांधी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की सलाह के बाद अध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी संभालने को तैयार हो गए हैं. राहुल गांधी की हाँ के बाद चुनाव तो सिर्फ औपचारिकता भर है. नामांकन भरने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद पर राहुल की ताजपोशी तय हो जायेगी.
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस संगठन चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाक़ात की थी. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को चुनाव प्रक्रिया की प्रगति रिपोर्ट दी. इस मुलाक़ात के बाद मिस्त्री ने यह संकेत दिया कि सितम्बर तक पार्टी को नया अध्यक्ष मिल जायेगा. उल्लेखनीय है कि 2019 के चुनाव में कांग्रेस की हार की ज़िम्मेदारी लेते हुए तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. तब कांग्रेस नेताओं की लाख मान-मनौव्वल के बावजूद राहुल गांधी ने अपना इस्तीफ़ा वापस नहीं लिया था. तब से पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर सोनिया गांधी काम कर रही हैं.
यह भी पढ़ें : कानून के पहरुए ने ही लूट ली उसकी अस्मत
यह भी पढ़ें : तानसेन संगीत अलंकरण की पुरस्कार राशि पांच लाख रुपये हुई
यह भी पढ़ें : 14 दिन की हिरासत में जेल भेजे गए इत्र कारोबारी पियूष जैन
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : मरते हुए कोरोना ने ओमिक्रान को यह क्यों समझाया कि …