Wednesday - 30 October 2024 - 3:06 PM

By-Election Results 2022: 7 में से 4 सीटों पर BJP, 1-1 सीट पर शिवसेना और RJD आगे

जुबिली न्यूज डेस्क

देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे. इसमें उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ, बिहार की मोकामा और गोपालगंज, महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट, तेलंगाना की मुनुगोडे, ओडिशा की धामनगर और हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट शामिल हैं. इन सीटों पर बीते गुरुवार को मतदान हुआ था.

उपचुनाव के वोटों की मतगणना जारी

विधानसभा उपचुनाव के वोटों की मतगणना जारी है. बिहार की मोकामा से आरजेडी उम्मीदवार नीलम देवी और गोपालगंज सीट से राजद उम्मीदवार मोहन प्रसाद गुप्ता आगे बने हुए हैं. वहीं, हरियाणा की आदमपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई, ओडिशा की धामनगर सीट से भाजपा उम्मीदवार सूर्यबंशी सूरज और यूपी की गोला गोकर्णनाथ सीट से भाजपा उम्मीदवार अमन गिरी आगे बने हुए हैं. महाराष्ट्र की अंधेरी पूर्व सीट से उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना उम्मीदवार ऋतुजा लटके आगे हैं. वहीं, तेलंगाना  मुनूगोड़े सीट पर टीआरएस और भाजपा में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.

सभी सातों सीटों पर तीन नवंबर को हुए थे वोट 

इन सभी सातों सीटों के लिए तीन नवंबर को वोट डाले गए थे. जिन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हुए उनमें भाजपा के पास तीन, कांग्रेस के पास दो और शिवसेना एवं राजद के पास एक-एक सीट थी. पूर्व सीएम भजन लाल के पोते भव्य बिश्नोई  और अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी उन दिग्गज उम्मीदवारों में शामिल है जिनकी किस्मत का फैसला होना है. बिहार की दोनों ही सीटों पर राजद उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें-मीट कारोबारी के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, मचा हड़कंप

भाजपा और राजद के बीच मुकाबला

बिहार के उपचुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और राजद के बीच है, जबकि हरियाणा में भगवा दल का मुकाबला कांग्रेस, आईएनएलडी और आम आदमी पार्टी से है। भाजपा का तेलंगाना में मुकाबला तेलंगाना राष्ट्र समिति से, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से और ओडिशा में बीजू जनता दल से है.

ये भी पढ़ें-7 में से 4 सीटों पर BJP, 1-1 सीट पर शिवसेना और RJD आगे

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com