जुबिली न्यूज डेस्क
छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर मंगलवार को हुए उपचुनावों के नतीजे, आज यानी शुक्रवार को घोषित किए जाएंगे. इन विधानसभा सीटों में उत्तर प्रदेश की घोसी, उत्तराखंड की बागेश्वर, झारखंड की डुमरी, पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी, केरल की पुथुपल्ली और त्रिपुरा की धनपुर और बॉक्सानगर विधानसभा सीट शामिल है.
कौन कहां आगे-
उत्तर प्रदेश की घोसी- समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह 4076 हजार वोटों के साथ आगे चल रहे हैं, वहीं बीजेपी के दारा सिंह चौहान दूसरे नंबर पर हैं.
उत्तराखंड की बागेश्वर- कांग्रेस के बसंत कुमार 2 हजार 945 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं, वहीं बीजेपी की पार्वती दास 2 हजार 191 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
केरल की पुथुपल्ली- कांग्रेस के चंडी ओमन 11 हजार 788 वोटों के साथ पहले नंबर पर हैं. सीपीआई(एम) के जैक सी थॉमस 6 हजार 301 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
त्रिपुरा की धनपुर- बीजेपी के बिंदु देबनाथ 5 हजार 341 वोटों के साथ पहले नंबर पर हैं. सीपीआई(एम) के कौशिक चंद्रा 1 हजार 276 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
त्रिपुरा की बॉक्सानगर- बीजेपी के तफज्जुल हुसैन 7 हजार 706 वोटों के साथ पहले नंबर पर हैं, सीपीआई(एम) के मिजान हुसैन 375 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
वहीं झारखंड की डुमरी और पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी विधानसभा सीटों से फिलहाल वोटों के आंकड़े चुनाव आयोग ने जारी नहीं किए हैं.