Wednesday - 30 October 2024 - 7:06 AM

बीडब्लूसीए बना तृतीय सिंह कॉर्पोरेट क्रिकेट ट्राफी का सरताज

लखनऊ. विनोद सिंह (73) के अर्द्धशतक के बाद राजेश दुबे व ओम प्रकाश कश्यप (3-3 विकेट) की गेंदबाजी से बीडब्लूसीए ने तृतीय सिंह कॉर्पोरेट क्रिकेट ट्राफी ने द दिल्ली कैफे को 16 रन से हराकर ख़िताब जीता.

जीसीआरजी ग्राउंड पर बीडब्लूसीए ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 174 रन का स्कोर बनाया. डा.पवन ने 20, शेखर राठौर ने 14 व मयंक शर्मा ने 33 रन जोड़े.

निचले क्रम में विनोद सिंह ने 42 गेंदों पर 9 चौके व 2 छक्के से 73 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. द दिल्ली कैफे से रिज़वी ने 2 जबकि राहुल सिंह व सुफियान खान ने 1-1 विकेट झटके.

जवाब में रोमांचक अंदाज में द दिल्ली कैफे निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 158 रन बना सका. सलामी बल्लेबाज धीरज अवस्थी (44 रन, 36 गेंद, 5 चौके) व गौरव पाठक (49 रन, 32 गेंद, 7 चौके, एक छक्का) ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़कर टीम को तेज शुरुआत दी.

इन दोनों के बाद रिज़वी व सुफियान खान ने 13-13 और आरिज अल्वी बे 11 रन बनाये लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. बीडब्लूसीए से राजेश दुबे व ओम प्रकाश कश्यप ने 3-3 और संजीव व विनोद सिंह ने एक-एक विकेट झटके.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com