सैय्यद मोहम्मद अब्बास
भले ही यूपी क्रिकेट रणजी के फलक पर फ्लॉप रहा हो लेकिन नेशनल लेवल पर उसके क्रिकेटर लगातार अपनी छाप छोड़ रहे हैं। कुलदीप यादव, जुरेल, रिंकू सिंह जैसे क्रिकेटर टीम इंडिया में अपनी अलग पहचान बनाते हुए नजर आ रहे हैं।
ये तीनों क्रिकेटर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलते हुए एक साथ नजर आ जाये तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए। पहले थोड़ा पीछे जाये तो कैफ, रैना, आरपी सिंह, प्रवीण कुमार जैसे क्रिकेटर TEAM INDIA में जगह बनाते रहे हैं। मौजूदा वक्त में कुलदीप यादव क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं जबकि रिंकू सिंह ने अभी टी-20 और वनडे दोनों खेले हैं लेकिन मौजूदा वक्त में वन डे टीम उनकी जगह बनती हुई नजर नहीं आ रही है जबकि जुरेल को अभी टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका मिला है , उनकी प्रतिभा को देखते हुए उनको टी-20 और वनडे में जगह दी जा सकती है।
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया जीत की दहलीज पर है तो उसका पूरा श्रेय यूपी के बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को जाता है जिसने पहली पारी में 90 रन की तेज पारी खेलकर इंग्लैंड को बड़ी बढ़त से रोक दिया।
जुरेल का यह पहला अर्धशतक था। भले ही शतक से चूक गए हो लेकिन उनकी ये पारी किसी शतक से कम नहीं थी। उनकी इस पारी के बदौलत भारत इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के करीब पहुंच गया है।
जुरेल की पारी की हर कोई तारीफ कर रहा है तो दूसरी तरफ उनके साथी खिलाड़ी रिंकू सिंह ने उनके लिए जो पोस्ट लिखा है उसकी चर्चा भी खूब हो रही है। रिंकू ने जो बातें जुरेल को लेकर लिखी है उसकी भी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर रिंकू ने धु्व के साथ तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, कि मेरे भाई, सपने साकार करने का समय आ गया है। वहीं, इस पोस्ट पर सूर्यकुमार यादव ने भी कमेंट किया और लिखा, यह सब भगवान का प्लान था। कुल मिलाकर देखा जाये तो यूपी क्रिकेट की धमक लगातार विश्व क्रिकेट में देखने को मिल रही है। आने वाले दिनों में कुछ और क्रिकेटरों को भारत के लिए खेलने का मौका मिल सकता है।