जुबिली स्पेशल डेस्क
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस समय मंगोलिया के दौरे पर है। उनके इस दौरे पर दुनिया की नजर थी क्योंकि इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने मंगोलिया की सरकार को उनकी गिरफ्तारी का आदेश दिया।
हालांकि मंगोलिया की सरकार ने ऐसा कुछ भी नहीं किया है बल्कि के उनके स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी। इतना ही नहीं पुतिन के स्वागत में लाल कार्पेट बिछा डाली है।
मंगोलिया की राजधानी उलानबटार में पुतिन का भव्य स्वागत किया गया है। इसके साथ ही चंगेज खान के स्मारक को मंगोलिया और रूस के झंडे लगाये गए है। पुतिन के स्वागत में मंगोलिया सरकार ने खास तौर पर विदेश मंत्री बटमुंख खुद उनकी अगवानी करने एयरपोर्ट पहुंची थीं।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि पिछले काफी समय से यूक्रेन और रूस के बीच जंग चल रही है और पुतिन को इस जंग का जिम्मेदार ठहराया गया है। इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट यानी आईसीसी ने 2023 में वहीं नरसंहार का जिम्मेदार ठहराया गया है और उनको गिरफ्तार करने का फरमान जारी किया था।
इस आदेश के अनुसार कोर्ट से गिरफ्तारी का वारंट जारी होने के बाद अगर वह शख्स किसी भी आईसीसी सदस्य देश में कदम रखता है तो उसे गिरफ्तार करना उस मुल्क की जिम्मेदारी हो जाती है। इस वजह से पुतिन ऐसे किसी मुल्क की यात्रा करने से बच रहे थे, जो आईसीसी का सदस्य हो।
वह इससे पहले चीन और उत्तर कोरिया जैसे देशों का दौरा कर चुके हैं, जो आईसीसी के सदस्य नहीं हैं। पुतिन के दौरे का विरोध भी देखने को मिला जब ‘गेट वॉर क्रिमिनल पुतिन आउट ऑफ हियर’ का बैनर थामे लोग अपना विरोध दर्ज करा रहे थे।
बता दें कि रूस और यूक्रेन में अब भी जंग जारी है और रूस लगातार यूक्रेन को निशाना बना रहा है लेकिन यूक्रेन ने अभी तक घुटने नहीं टेके हैं और वो लगातार उसी भाषा उसे जवाब दे रहा है। इतना ही नहीं यूक्रेन ने फिर से अपने इलाके पर कब्जा जमाया है, जहां पर रूस ने जंग के दौरान उससे छीन लिया था।