प्रमुख संवाददाता
लखनऊ. राजधानी लखनऊ के साप्ताहिक बाज़ारों का मुद्दा मुख्यमंत्री के दरवाज़े पर दस्तक देने के बाद इन्साफ पा गया. साप्ताहिक बाज़ार व्यापारी कल्याण समिति के महामंत्री अनिल सक्सेना के नेतृत्व में व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल कालीदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर गया तो कुछ ही घंटों में व्यापारियों की मांगें पूरी हो गईं.
साप्ताहिक बाज़ार व्यापारी कल्याण समिति के अध्यक्ष वसी उल्ला आज़ाद ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास पर मौजूद अधिकारियों को जब यह बताया गया कि लॉकडाउन के बाद अनलॉक हो गया. सभी बाज़ार खुल गए लेकिन साप्ताहिक बाज़ारों की बंदी अपनी जगह पर कायम रह गई. उन्हें बताया गया कि मंगलवार को आलमबाग के बाराबिरवा में, बुधवार को महानगर में, गुरूवार को अमीनाबाद में, शनिवार को सदर में और रविवार को नक्खास की बाज़ार लगती रही है.
बाज़ारों में अनलॉक के बावजूद दुकानें नहीं लगने दी जा रही हैं. इससे साप्ताहिक बाज़ार लगाने वाले दुकानदारों को अपना परिवार पालना मुश्किल हो रहा है. साप्ताहिक बाज़ार के व्यापारी पाई-पाई को मोहताज हो गए हैं.
यह भी पढ़ें : भुखमरी के रास्ते पर हैं साप्ताहिक बाज़ार के व्यापारी
यह भी पढ़ें : फिर गुलज़ार होंगे साप्ताहिक बाज़ार
यह भी पढ़ें : किसान आन्दोलन के वो कदम जो सरकार की मुश्किलें बढ़ाएंगे
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 28 बरस हो गए राम को बेघर हुए
व्यापारियों ने यह वादा भी किया कि उनकी दुकानें खुल जाती हैं तो व्यापारी भी कोविड-19 की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करेंगे. मुख्यमंत्री आवास तक मुद्दा पहुँचने के बाद साप्ताहिक बाज़ारों को इन्साफ मिल गया. आज करीब नौ महीने बाद महानगर बाज़ार लग गया है. कल अमीनाबाद में भी साप्ताहिक बाज़ार पहले की तरह से लगेगा.