जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बागपत में दिनदहाड़े एक लोहा व्यापारी का कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। जिसके बाद बदमाशों ने परिजनों से 1 करोड़ की फिरौती मांगी है।
परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। वहीं अपहरण के बाद व्यापारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। मौके पर पुलिस के साथ ही स्थानीय नेता भी मौजूद हैं।
ये भी पढ़े: महबूबा के तिरंगा वाले बयान पर आक्रामक हुई बीजेपी
ये भी पढ़े:कैसे फैली इंडसइंड और कोटक बैंक के विलय की चर्चा
दरअसल लोहा व्य्वापारी अजीत जैन बड़ौत क्षेत्र के मैन बड़ा बाजार में आज सुबह ट्रक से माल उतरवाने के निकले थे। उसके बाद से घर नहीं लौटे। इस बीच परिवार को एक फोन आया जिसमें अपहरण की सूचना देते हुए एक करोड़ की फिरौती मांगी गई।
इस मामले पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट करते हुए कहा है कि बागपत में आज सुबह एक लोहा व्यापारी का अपहरण हो गया। यूपी में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। व्यापारी सुरक्षित नहीं हैं। बच्चे सुरक्षित नहीं हैं। सरकार के लोग चुनावी सभाओं में जाकर कोरी भाषणबाजी करते हैं। जनता में भय व्याप्त है।
ये भी पढ़े: किसने चलाई चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर गोली ?
ये भी पढ़े: इन ऐप्स को लेकर आयी चेतावनी, आपके फोन के लिए है खतरनाक!