Monday - 28 October 2024 - 7:58 AM

घर बैठे दिया जलाइये और रख दीजिये भगवान राम की चौखट पर

प्रमुख संवाददाता

नई दिल्ली. अयोध्या की दीवाली पूरी दुनिया में मशहूर है. मर्यादा पुरुषोत्तम राम 14 साल बाद अयोध्या वापस लौटे थे तो अयोध्या वासियों ने अपने घरों को रौशन किया था. दीवाली उसी की यादगार है.

योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अयोध्या में दीवाली मनाने की शुरुआत की और लाखों दिए सरयू तट पर जगमगाये तो हर कोई देखता रह गया. इस दीवाली में तो पांच लाख 81 हज़ार दिये जले और एक रिकार्ड कायम हो गया.

भगवान राम को मानने वाला हर व्यक्ति चाहता है कि वह भी अयोध्या जाए और अपने हाथों से दीपक जलाकर दीवाली का असली आनन्द ले सके. बहुत से लोगों के पास अयोध्या जाने के संसाधन नहीं हैं. बहुत से लोग अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों की वजह से वहां नहीं पहुँच सकते हैं लेकिन राहुल श्रीवास्तव ने इंटरनेट की सुविधा को इतने अच्छे तरीके से इस्तेमाल किया है कि हर कोई अपनी मनोकामना पूरी कर सकता है.

यह वर्चुअल दौर है. आप वर्चुअल दीवाली भी मना सकते हैं और अपना वर्चुअल दिया भी अयोध्या पहुंचा सकते हैं. आप लिंक को क्लिक करेंगे. उसमें अपनी मर्जी का दिया चुनेंगे. सरसों के तेल का दिया जलाना चाहते हैं या देशी घी का वह भी उसमें तय करेंगे. आप बताएँगे कि आप पुरुष हैं या महिला. सारे आप्शन भरते ही आपका दिया प्रज्जवलित होकर भगवान राम की चौखट तक पहुँच जाएगा.

यह भी पढ़ें : इस दीवाली एक दिया सैनिक के नाम

यह भी पढ़ें : सैनिको के साथ दिवाली मनाने इस बॉर्डर पहुंचे पीएम मोदी

यह भी पढ़ें : वो भिखारी तो पुलिस अफसर निकला

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नमस्ते ट्रम्प

आप खुद अपना दिया भगवान राम के श्री चरणों में जाता हुआ देख सकते हैं. अपने दिए के साथ ही जगमगाती अयोध्या आपको रोमांचित कर देगी. अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आपका स्वागत करने को तैयार मिलेंगे. वह आपका दिया आपके हाथ से लेकर खुद राम की चौखट पर रखेंगे. यह मनोहारी दृश्य देखना है तो आइये और इस लिंक को क्लिक करिए. http://www.virtualdeepotsav.com/

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com