जुबिली न्यूज़ डेस्क
बुंदेलखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये सरकार लगातार प्रयासरत है इसी को ध्यान में रखते हुये बांदा डीएम हीरालाल ने इस बार 12 नवंबर से शुरू हो रहे कालिंजर महोत्सव को नया रंग दे दिया है इस बार का कालिंजर महोत्सव देश विदेश में बुन्देली संस्कृति को बढ़ावा देगा।
इस महोत्सव में बुन्देली संस्कृति के कार्यक्रमों के अलावा अवधी व भोजपुरी नाईट, घूमर, गरबा, डांडिया आदि विभिन्न संस्कृतियों का मिश्रण देखने को मिलेगा। इस महोत्सव में सरकार की योजनाओं की जानकारी के साथ साथ एक जिला एक उत्पाद नाम से विभिन्न छोटे उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा।
यह भी पढ़ें : रानी राजेन्द्र कुमारी : बुंदेलखंड की दूसरी लक्ष्मीबाई
इस महोत्सव को इस बार नया रंग दे दिया गया है यह महोत्सव 12 नवंबर से शुरू हो कर 16 नवंबर को समाप्त होगा, इस महोत्सव को डीएम हीरालाल के प्रयासों के फलस्वरूप ही नया रंग मिल सका है वैसे भी डीएम ने कई मौकों पर बाँदा का नाम देश दुनिया की नज़र में पहुँचाया है।
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने माना कि देवता एक कानूनी व्यक्ति है
यह भी पढ़ें : आखिर भगवान राम अपनी जमीन का मुकदमा जीत गए